बेटा पैदा होने पर दंपती ने विशेष कार्यक्रम में किन्नरों को किया सम्मानित - किन्नरों के लिए भोज
🎬 Watch Now: Feature Video
भोपाल (मध्य प्रदेश) में एक दंपती ने बेटा पैदा होने पर 200 से अधिक किन्नरों के लिए भोज का आयोजन किया. सभी किन्नर नाच-गाकर दंपती की खुशी में शामिल हुए. इस दौरान दंपती ने किन्नरों को सम्मानित किया. दरअसल, दीपक सिंह की पत्नी आशा जब छह महीने की गर्भवती थीं, तब उन्हें कोरोना हुआ था. ठीक होने के बाद आशा ने बेटे काे जन्म दिया. तब कोरोना के कारण किन्नर बधाई गाने नहीं आ पाए थे, इसलिए अब दीपक ने उनके लिए विशेष कार्यक्रम किया. जिसमें भोपाल के चारों स्थान मंगलवारा, बुधवारा, इतवारा और अहमदपुर में रहने वाले किन्नर समुदाय के लोगों को बुलाया गया. किन्नरों ने इनकी भावनाओं का मान रखा और आयोजन में बड़ी संख्या में पहुंचे. इनका कहना था कि ऐसा सम्मान पहली बार मिल रहा है और उन्हें उम्मीद है कि इससे लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी. दंपती का कहना है कि वे चाहते हैं कि किन्नरों को भी समाज में उचित स्थान मिले.