खुली जिप्सी में डांस करती मंडप में पहुंची दुल्हन, वीडियो वायरल - भोपाल में निकली अनोखी बारात
🎬 Watch Now: Feature Video
मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में अनोखी बारात निकली, जहां दूल्हा बारात में शामिल नहीं था, बल्कि गाड़ी पर दुल्हन सवार थी. दुल्हन गाड़ी की बोनट पर खड़ी होकर फिल्मी गानों पर डांस करते हुए शादी करने पहुंची. खुली जिप्सी में दुल्हन का डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर धूम मचा रहा है. दुल्हन बनी भावना नाम की युवती का वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. बताया जाता है कि बैरागढ़ बस्ती की रहनेवाली भावना ललवानी ने अपने पिता को साफ कह दिया था कि वो शादी तभी करेगी, जब बारात लेकर जाएगी. उसकी इच्छा के आगे पिता को भी झुकना पड़ा. पिता ने परंपरा से अलग हटकर बेटी की बारात निकालने का फैसला किया. इंदौर में एक आईटी कंपनी में काम करने वाली भावना बारात के साथ करीब एक किलोमीटर तक डांस करते हुए विवाह स्थल तक पहुंचीं. जब भावना की बारात निकली, तो लोग देखते ही रह गए. साफा बांधे बारातियों के साथ दुल्हन जिप्सी की बोनट पर खड़ी थी और फिल्मी धुनों पर उसने जमकर डांस किया. लैला मैं लैला, दिल्ली वाली गर्लफ्रेंड जैसे गानों पर उसके डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर खूब शेयर किया जा रहा है.