सड़क के किनारे से गमला चुराने वाले दंपती की करतूत सीसीटीवी कैमरे में कैद - karnataka couple viral video
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक में रविवार की रात को चौकाने वाली घटना सामने आई. एक दंपती अपनी कार में आया और सड़क किनारे रखे फूलों के गमलों को चोरी से उठा ले गया. यह घटना बेंगलुरु के बनशंकरी थाना क्षेत्र की है. ये पूरी घटना घटनास्थल पर लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गई. सीसीटीवी फुटेज में देख सकते हैं कि कैसे आधी रात को एक दंपति आया और बसवनगुडी स्टूडियो के सड़क किनारे अपनी कार रोक दी. कार में से महिला निकली और कार के शीशे साफ करने का नाटक करने लगी. तभी कार से एक पुरुष निकलकर फूलदानों को गाड़ी की डिक्की में रखने लगा. इसके बाद दोनों कार में सवार होकर फरार हो गए. फूलदान की चोरी की तस्वीरें सीसीटीवी कैमरे में साफ देखी जा सकती हैं.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST