उत्तराखंड : वीडियो देख सोचने को हो जाएंगे मजबूर, कहीं प्रकृति नाराज तो नहीं? - Badrinath National Highway damaged due to rains
🎬 Watch Now: Feature Video
उत्तराखंड के चमोली में लगातार हो रही बारिश के कारण खचड़ा और लामबगड़ नाले भारी उफान पर हैं. इस कारण बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग-7 कई जगहों पर क्षतिग्रस्त हो गया है. खचड़ा नाले में पानी के साथ बहकर आए ग्लेशियर से एक अस्थायी दुकान भी क्षतिग्रस्त हुई है. वहीं, लामबगड़ नाले के उफान पर आने से बदरीनाथ जाने वाली सड़क लामबगड़ में बह गई है. यहां एक ट्रक भी बीच नाले में फंसा हुआ है. बताते चलें कि मौसम विभाग के पूर्वानुमान के अनुसार चमोली में बुधवार से ही लगातार बारिश का कहर जारी है. इसके साथ ही बारिश ने तबाही मचानी शुरू कर दी है. अतिवृष्टि के चलते नदी-नाले उफान पर हैं. लामबगड़ क्षेत्र में हुई तेज बारिश से आसपास के नाले उफान पर हैं. लामबगड़ में अचानक नाले में उफान आने से एक मालवाहक ट्रक बीच नाले में फंस गया है. चालक और हेल्पर ने किसी तरह भागकर अपनी जान बचाई. पिछले 2 दिन से लगातार क्षेत्र में भारी बारिश हो रही है.