राजस्थान : पान-गुटखा की दुकान बंद कराने पहुंची टीम पर हमला, दो पुलिसकर्मी घायल - धौलपुर में पुलिस पर हमला
🎬 Watch Now: Feature Video
राजस्थान के धौलपुर जिले में पान मसाला एवं गुटखा की दुकान खुले होने की सूचना स्थानीय प्रशासन और पुलिस को मिली थी. सूचना पर पुलिस और प्रशासन की टीम मौके पर पहुंच गई. पान मसाला की दुकान पर आधा दर्जन से अधिक लोग बैठे हुए थे. पुलिस ने जब लोगों से लॉकडाउन की पालना कराने का हवाला देते हुए घर जाने के लिए कहा तो आरोपी आग बबूला हो गए. उन्होंने लामबंद होकर पुलिसकर्मियों से हाथापाई शुरू कर दी और उनपर हमला कर दिया. इस घटना में दो पुलिसकर्मी घायल हो गए. पुलिस और प्रशासन की टीम जान बचाकर मौके से भाग गई. मामले की सूचना स्थानीय कोतवाली थाने तक पहुंची, जिसके बाद भारी तादाद में पुलिस बल और प्रशासन के अधिकारी मौके पर पहुंच गए. लेकिन तब तक आरोपी मौके से फरार हो गए थे.