Watch : पाकिस्तान के खिलाफ फूटा गुस्सा, जम्मू में शिव सेना डोगरा फ्रंट ने किया प्रदर्शन - Anantnag encounter
🎬 Watch Now: Feature Video
Published : Sep 14, 2023, 4:56 PM IST
|Updated : Sep 14, 2023, 8:26 PM IST
जम्मू कश्मीर के अनंतनाग में बुधवार को मुठभेड़ के दौरान तीन सुरक्षाकर्मी कर्नल मनप्रीत सिंह, मेजर आशीष धोनक और डीएसपी हुमायूं भट शहीद हो गए. इस घटना के बाद से जम्मू-कश्मीर में लोगों में काफी गुस्सा है. गुरुवार को शिव सेना डोगरा फ्रंट ने जम्मू में पाकिस्तान विरोधी प्रदर्शन किया. इस दौरान पाकिस्तान के खिलाफ जमकर नारेबाजी की गई. पाकिस्तान के नेताओं की तस्वीरें और झंडा जलाया गया. डोगरा फ्रंट शिव सेना (डीएफएसएस) के कार्यकर्ताओं ने जम्मू में विरोध मार्च निकाला और पीओके में आतंकी ढांचे पर नए सिरे से हमले की मांग की. उन्होंने पाकिस्तान विरोधी नारे लगाए और पाकिस्तानी झंडों को आग लगा दी. डीएफएसएस के अध्यक्ष अशोक गुप्ता ने कहा, 'अधिकारियों की ताजा शहादत इस साल जम्मू-कश्मीर में चौथी बड़ी घटना है. ऐसे हमलों को बिल्कुल भी बर्दाश्त नहीं किया जा सकता है.' उधर, शोपियां में भी प्रदर्शन हुआ.