तैरते-तैरते न जाने क्या हुआ कि युवक गया डूब, देखें वीडियो - कर्नाटक के कलबुर्गी में एक युवक की पानी में डूबने से मौत
🎬 Watch Now: Feature Video
कर्नाटक के कलबुर्गी में एक युवक की पानी में डूबने से मौत हो गई. युवक को तैरना आता था और वो अपने दोस्तों के साथ तैरने गया था, लेकिन अचानक वो तैरते-तैरते डूब गया. बताया जा रहा है कि उसके सर मैं तैरते हुए चोट लग गई, जिसके कारण वो डूब गया. मौके पर पुलिस और दमकल की गाड़ियां पहुंची, जिनकी मदद से युवका का शव बाहर निकाला गया. घटना के दौरान साथ खड़े दोस्त समझ न पाए कि वो डूब रहा है. वहीं, खड़ा एक अन्य दोस्त वीडियो बना रहा था, जिसके कैमरे में युवक के डूबने की घटना कैद हो गई.