मेरठ में बिक रहा 8 किलो का 'बाहुबली समोसा', VIDEO में देखें रेसिपी - 8 kg samosa video
🎬 Watch Now: Feature Video
मेरठ: समोसे का नाम सुनते ही लोगों के मुंह में पानी आ जाता होगा. ऐसे में शनिवार को मेरठ की एक दुकान में 8 किलो का समोसा तैयार किया है, जिसे दुकानदार ने बाहुबली समोसे का नाम दिया है. जी हां, वीडियो में आप साफ इस विशाल समोसे को देख सकते हैं. इसे जनपद के लालकुर्ती क्षेत्र के कौशल स्वीट्स के मालिक शुभम कौशल ने खुद तैयार किया है. दुकानदार शुभम कौशल का कहना है कि 8 किलो समोसे को बनाने में लगभग 1100 रुपये की लागत आई है. वह जल्द ही 10 किलो का समोसा भी तैयार करेंगे.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:24 PM IST