मेडिसिन फ्रॉम द स्काई : निजामाबाद से निर्मल तक दवाइयां भेजने का प्रयास सफल - Medicines sent by drone
🎬 Watch Now: Feature Video
अब दवाओं की डिलीवरी में नई तकनीकी का उपयोग होने लगा है. जी हां, ड्रोन के जरिये दवाओं की डिलीवरी की तेलंगाना में शुरुआत हुई, जिसमें पहली बार निजामाबाद से निर्मल तक ये सफल प्रयास किया गया. निजामाबाद से निर्मल की दूरी करीब 70 कि.मी है, जहां जाने के लिए सड़क मार्ग से डेढ घंटे से भी अधिक वक्त लगता है. टीशा-मेडीकार्च नामक एक स्टार्ट-अप कंपनी ने ड्रोन के जरिये दवाओं की डिलीवरी शुरू की और निर्मल कस्बे के चिकित्सक प्रशांत ने ये दवा रिसीब किया. ड्रोन से दवाएं पहुंचाने में इस लगभग आधे घंटे से भी कम वक्त लगा. सैटेलाइट तकनीक के आधार पर ड्रोन को कहां और कैसे पहुंचाना है, यह पहले से तय होता है. डॉ प्रशांत ने बताया कि इस प्रणाली के जरिये 20 किलो तक दवाओं की आपूर्ति की जा सकती है. बता दें कि ये सुविधा देश में 'मेडिसिन फ्रॉम द स्काई' योजना के तहत शुरू हुई, जो तेलंगाना के 16 ग्रीन जोन में उपलब्ध है.
Last Updated : Feb 3, 2023, 8:28 PM IST