गीलॉन्ग: टी20 वर्ल्ड कप का नौवां मैच गीलॉन्ग में श्रीलंका और नीदरलैंड के बीच खेला गया. श्रीलंका ने नीदरलैंड को 16 रनों से हरा दिया है. श्रीलंका के कप्तान दासुन शनाका ने नीदरलैंड के खिलाफ टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 162 रन बनाए. श्रीलंका ने नीदरलैंड को 163 रन का लक्ष्य दिया. 163 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी नीदरलैंड की टीम 20 ओवर में नौ विकेट पर 146 रन ही बना सकी.
नीदरलैंड के लिए मैक्स ओडाड ने अकेले संघर्ष किया. ओडाड ने 53 गेंद पर नाबाद 71 रन बनाए, लेकिन टीम को जीत नहीं दिला पाए. कप्तान स्कॉट एडवर्ड्स ने 21 रनों का योगदान दिया. श्रीलंका के लिए वानिंदु हसरंगा ने सबसे ज्यादा तीन विकेट लिए. महीश तीक्षणा को दो सफलता मिली.
-
Sri Lanka are through to the #T20WorldCup Super-12 stage! 👊#RoaringForGlory #SLvNED pic.twitter.com/Q9EmnrKXpz
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 20, 2022 " class="align-text-top noRightClick twitterSection" data="
">Sri Lanka are through to the #T20WorldCup Super-12 stage! 👊#RoaringForGlory #SLvNED pic.twitter.com/Q9EmnrKXpz
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 20, 2022Sri Lanka are through to the #T20WorldCup Super-12 stage! 👊#RoaringForGlory #SLvNED pic.twitter.com/Q9EmnrKXpz
— Sri Lanka Cricket 🇱🇰 (@OfficialSLC) October 20, 2022
इससे पहले श्रीलंका के लिए कुसल मेंडिस ने सबसे ज्यादा रन बनाया. उन्होंने 44 गेंदों में 79 रन की पारी खेली. इस दौरान उन्होंने पांच चौके और इतने ही छक्के लगाए. नीदरलैंड के लिए पॉल वैन मीकेरेन और बास डी लीड ने दो-दो विकेट लिए. टिम वैन डेर गुगटेन और फ्रेड क्लासेन ने एक-एक विकेट झटके.
नीदरलैंड की पारी-
पहला विकेट - विक्रमजीत सिंह 7 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें महीश तीक्षणा ने दासुन शनाका के हाथों कैच कराया.
दूसरा विकेट - बास डी लीड 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें लाहिरू कुमारा ने कुसल मेंडिस के हाथों कैच कराया.
तीसरा विकेट - कॉलिन एकरमैन 0 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपने ही गेंद पर कैच किया.
चौथा विकेट - टॉम कूपर 16 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें महीश तीक्षणा ने बोल्ड किया.
पांचवा विकेट - स्कॉट एडवर्ड्स 21 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बिनुरा फर्नांडो ने बोल्ड किया.
छठा विकेट - टिम प्रिंगल 2 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें धनंजय डी सिल्वा ने रन आउट किया.
सातवां विकेट - टिम वैन डेर गुगटेन 0 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपने ही गेंद पर कैच किया.
आठवां विकेट - फ्रेड क्लासेन 3 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वानिंदु हसरंगा ने अपने ही गेंद पर कैच किया.
नौवां विकेट - पॉल वैन मीकेरेन 0 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें दासुन शनाका ने रन आउट किया.
श्रीलंका की पारी-
पहला विकेट - पथुम निसांका 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वैन मीकेरेन ने बोल्ड किया.
दूसरा विकेट - धनंजय डी सिल्वा 14 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें वैन मीकेरेन ने एलबीडबल्यू आउट किया.
तीसरा विकेट - चरित असलंका 31 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बास डी लीड ने स्कॉट एडवर्ड्स के हाथों कैच कराया.
चौथा विकेट - भानुका राजपक्षे 19 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें बास डी लीड ने टिम प्रिंगल के हाथों कैच कराया.
पांचवा विकेट - दासुन शनाका 8 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें फ्रेड क्लासेन ने कॉलिन एकरमैन के हाथों कैच कराया.
छठा विकेट - कुसल मेंडिस 79 रन बनाकर आउट हुए. उन्हें टिम वैन डेर गुगटेन ने लोगन वान बीक के हाथों कैच कराया.
ग्रुप-ए में दोनों टीमों के लिए इस मैच में जीत जरूरी है. नीदरलैंड चार अंकों के साथ पहले स्थान पर है, लेकिन उसका नेट रनरेट श्रीलंका और नामीबिया से कम है. ऐसे में मैच हारने पर वह टूर्नामेंट से बाहर हो सकता है. दूसरी ओर, श्रीलंका के एक जीत और एक हार के साथ दो ही अंक हैं. उसे आगे जाने के लिए हर हाल में जीत चाहिए.
दोनों टीमें
श्रीलंका: पथुम निसांका, कुसल मेंडिस (विकेटकीपर), धनंजय डी सिल्वा, भानुका राजपक्षे, चरित असलंका, दासुन शनाका (कप्तान), वानिंदु हसरंगा, चमिका करुणारत्ने, प्रमोद मदुशन, महीश तीक्षणा, बिनुरा फर्नांडो, लाहिरू कुमारा, जेफरी वेंडरसे, दिलशान मदुशंका, दनुष्का गुणतिलका.
नीदरलैंड: मैक्स ओडॉड, विक्रमजीत सिंह, बास डी लीड, टॉम कूपर, कॉलिन एकरमैन, स्कॉट एडवर्ड्स (विकेटकीपर/कप्तान), टिम प्रिंगल, रूलोफ वैन डेर मेर्वे, टिम वैन डेर गुगटेन, फ्रेड क्लासेन, पॉल वैन मीकेरेन, स्टीफन मायबर्ग, लोगन वान बीक, तेजा निदामनुरु, ब्रैंडन ग्लोवर, शारिज अहमद.