नई दिल्लीः टी20 विश्व कप (T20 World Cup 2022) के सुपर 12 में शनिवार को ग्रुप 1 के 14वें मैच में अफगानिस्तान और इंग्लैंड (Afghanistan vs England) की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों के बीच पर्थ के मैदान में शाम 4:30 बजे से मैच शुरू होगा. अफगानिस्तान की टीम पिछले पांच मैच में केवल दो ही मैच जीत सकी है. वहीं, इंग्लैंड की टीम पांच में से चार मैच जीत चुकी है और एक मैच बेनतीजा रहा है.
अफगानिस्तान की जीत उसके दो बल्लेबाज इब्राहिम जदरान (Ibrahim Zadran) और रहमानुल्लाह गुरबाज (Rahmanullah Gurbaz) के प्रदर्शन पर निर्भर करेगी. अगर ये खिलाड़ी अच्छी लय में दिखे तो टीम की राह आसान हो जाएगी. इब्राहिम जदरान ने पिछले 10 मैचों में 113.88 के स्ट्राइक रेट से 287 रन बनाए हैं. रहमानुल्लाह गुरबाज का भी पिछले 10 मैचों में स्ट्राइक रेट 152.94 का रहा है और 260 रन बनाए हैं.
अफगानिस्तान के बॉलर मुजीब उर रहमान और नवीन उल हक भी टीम की जीत में योगदान दे सकते हैं. दोनों गेंदबाज पिछले काफी समय से अच्छी बॉलिंग कर रहे हैं. मुजीब उर रहमान ने पिछले 10 मैचों में 16.15 के स्ट्राइक रेट से 13 विकेट चटकाए हैं. नवीन उल हक ने 14.90 के स्ट्राइक रेट से 8 मैचों में 10 विकेट लिए हैं.
इसे भी पढ़ें- AUS vs NZ : सुपर-12 के पहले मुकाबले में आमने-सामने होंगे मौजूदा विजेता और उपविजेता
इंग्लैंड के खिलाड़ियों के प्रदर्शन पर भी सब की निगाहें रहेंगी. बल्लेबाज डेविड मलान (Dawid Malan) और हैरी ब्रूक (Harry Brook) ने बल्लेबाजी से काफी प्रभावित किया है. डेविड ने पिछले नौ मैच में 139.80 के स्ट्राइक रेट से 280 रन बनाए हैं, जबकि ब्रूक ने 10 मैचों में 158. 86 के स्ट्राइक रेट से 251 रन बनाए हैं. बॉलिंग में सैम करन और मार्क वुड से बेहतरीन प्रदर्शन की उम्मीद टीम को होगी. करन ने पिछले आठ मैचों में 16.15 के स्ट्राइक रेट से 12 विकेट लिए हैं. वुड ने 4 मैच में 8:00 के स्ट्राइक रेट से 9 विकेट लिए हैं.
पिच रिपोर्ट: मौसम अच्छा रहने की संभावना है और पिच में उछाल होने से रन बनाने में आसानी होगी.