मेलबर्न: ऑस्ट्रेलिया में खेले जा रहे टी20 वर्ल्ड कप ग्रुप 2 में अब तक अजेय कही जा रही दक्षिण अफ्रीका की टीम को पाकिस्तान ने धोकर सेमीफाइनल की रेस में खुद को कायम रखा है, लेकिन अब भी उसे बाकी मैचों के परिणामों पर निर्भर रहना होगा. ICC के इस T20 विश्व कप 2022 मुकाबले में हर दिन हो रही हार जीत का असर बाकी टीमों पर भी पड़ता जा रहा है. सेमीफाइनल की रेस में अभी तक दोनों ग्रुप की पहले चार स्थानों पर बनी टीमों को देखा जा रहा है और हर किसी को अपने आखिरी मैच के फैसले का इंतजार है.
ग्रुप 1 के मैचों में भी न्यूजीलैंड, इंग्लैंड व ऑस्ट्रेलिया के 4 मैचों में 2-2 जीत और एक-एक हार के साथ साथ एक-एक रद्द मैचों के अंक बंट जाने के कारण 5-5 अंक हैं. तीनों टीमें अगर अपना आखिरी मैच जीतती हैं तो भी उनको अपना रन रेट सुधारना होगा. अगर इन टीमों में से कोई एक टीम भी अपना आखिरी मैच हारती है तो वह स्वतः सेमीफाइनल के रेस से बाहर हो जाएगी. ऐसे में बाकी दो टीमें सेमीफाइनल में होंगी. इन 3 टीमों में सबसे मजबूत मुकाबला इंग्लैंड और श्रीलंका के बीच 5 नवंबर को होगा. वहीं न्यूजीलैंड व ऑस्ट्रेलिया की स्थिति आज के मैच के बाद ही क्लीयर हो जाएगी.
वहीं दूसरे ग्रुप में पाकिस्तान ने दक्षिण अफ्रीका को हराकर सेमीफाइनल की उम्मीदों को जिंदा रखे हुए है. पाकिस्तान ने सिडनी में दक्षिण अफ्रीका पर जीत दर्ज करके अब तक अजेय रही टीम को हरा दिया और सेमीफाइनल में जगह बनाने की दौड़ में खुद को बचाए रखा. बांग्लादेश पर भारत की कांटेदार टक्कर में जीत से भारत अंक तालिका में टॉप है और दक्षिण अफ्रीका दूसरे स्थान पर बना हुआ है. अब भारत को अपने अंतिम मैच में जिम्बाब्वे को हराने सीधे सेमीफाइनल में जाने की कोशिश करनी है. इस जीत के साथ वह अंकतालिका में टॉप पर बना रहेगा और अन्य टीमों के हार जीत का उस पर कोई फर्क नहीं पड़ेगा. दूसरी तरफ, अगर टीम इंडिया अपना अंतिम मैच में जिम्बाब्वे से हार जाती हैं, तब भी वह रेस से बाहर नहीं होगी, तब उसे अन्य टीमों के रन औसत पर निर्भर रहना पड़ेगा.
सेमीफाइनल की ड्राइविंग सीट पर कौन ?
दक्षिण अफ्रीका के पास गुरुवार को पाकिस्तान पर जीत के साथ अंक तालिका में पहला स्थान हासिल करने का मौका था. लेकिन वह बारिश से प्रभावित मैच में हार गया. सेमीफाइनल में अपनी जगह पक्की करने के लिए उसे नीदरलैंड के खिलाफ अपना अंतिम गेम हर हाल में जीतना होगा. हालांकि, अगर नीदरलैंड्स कोई बड़ा उलटफेर करता है तो इससे पाकिस्तान या बांग्लादेश के लिए सेमीफाइनल के दरवाजे खुल सकते हैं. इसके लिए रविवार को दोनों टीमों को अपना मैच जीतने की कोशिश करनी होगी. जीतने वाली टीम ही रेस में रहेगी और हारने वाली टीम रेस से बाहर हो जाएगी.
इसे भी जरूर पढ़ें .. अब तक 7 बार हो चुका है भारत व जिंबाब्वे के बीच मुकाबला, 6 साल बाद फिर से खेलेंगी दोनों टीमें
पाकिस्तान के सेमीफाइनल वाली संभावना
सेमीफाइनल में पाकिस्तान की उपस्थिति की संभावना अन्य मैचों के परिणामों पर निर्भर करेगी. अगर नीदरलैंड या जिम्बाब्वे अपने अपने मैच में दक्षिण अफ्रीका और भारत के खिलाफ जीत दर्ज कर लें तो इससे बाबर आजम की टीम के पास एक बड़ा मौका बन जाएगा और उसके साथ साथ पाकिस्तान को बांग्लादेश के खिलाफ अपना आखिरी मैच बड़े अंतर से जीतना होगा. इस तरह से पाकिस्तान के सेमीफाइनल में पहुंचने की संभावना दक्षिण अफ्रीका व भारत की आखिरी मैच में हार पर ही टिकी है. पाकिस्तान के समर्थक अब ऐसे ही चमत्कार की आस लगाए हैं.
वहीं सेमीफाइनल के पहले मिली हार से भारत और दक्षिण अफ्रीका की टीमें चौकन्नी हो गयी हैं. दोनों अपने-अपने मैच जीतने की भरपूर कोशिश करेंगी. सेमीफाइनल में पहुंचने के लिए दोनों को कमजोर समझी जाने वाली टीमों को हल्के में नहीं लेना होगा, क्योंकि टी20 मैच में एक गलती से मैच का परिणाम बदल जाता है. इसीलिए हम सबको आखिरी के इन चारों मैचों के परिणामों तक इंतजार करना होगा ताकि सेमीफाइनल में पहुंचने वाली टीमों का पता चल सके.
विश्वकप के आखिरी 4 मैच
5 नवंबर इंग्लैंड बनाम श्रीलंका, सिडनी
6 नवंबर: दक्षिण अफ्रीका बनाम नीदरलैंड, एडिलेड
6 नवंबर: पाकिस्तान बनाम बांग्लादेश, एडिलेड
6 नवंबर: जिम्बाब्वे बनाम भारत, मेलबर्न
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप