ETV Bharat / t20-world-cup-2022

IND vs PAK: पाक के खिलाफ जीत के बाद पांड्या ने लिया कोहली का इंटरव्यू, देखें Video

author img

By

Published : Oct 24, 2022, 5:34 PM IST

टी20 वर्ल्ड कप के अपने पहले मुकाबले में भारत ने पाकिस्तान को चार विकेट से हरा दिया. (T20 World Cup IND vs PAK Cup)

IND vs PAK  T20 World Cup  T20 World Cup IND vs PAK Cup  Pandya interviewed Kohli  india vs pakistan  भारत बनाम पाकिस्तान  टी20 वर्ल्ड कप
IND vs PAK

मेलबर्न: विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की मास्टरक्लास पारी खेलकर रविवार को एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को चार विकेट से अविश्वसनीय जीत दिलाई. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने विराट के साथ मिलकर 78 गेंदों में 113 रन के मैच जीतने वाली साझेदारी की, जिसने भारत को 31/4 से परेशानी से बाहर निकाल दिया था. कोहली को खुद ही स्थिति को समझना पड़ा और उन्होंने 19वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर लगातार छक्के लगाए.

वहीं क्रीज पर उनका साथ देने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुकाबले के बाद किंग कोहली के साथ एक बहुत ही खास इंटरव्यू किया. उन्होंने कहा, वे दो शॉट- क्योंकि मुझे पता था कि वे दो शॉट कितने महत्वपूर्ण थे. मैंने उनसे कहा, मैंने इतना क्रिकेट खेला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली को छोड़कर कोई भी वे दो शॉट (हारिस रऊफ की गेंद पर छक्के) खेल सकता था.

Of special knocks, game-changing sixes & thrilling victory at the MCG! 👌 💪

𝗦𝗽𝗲𝗰𝗶𝗮𝗹: Men of the moment - @imVkohli & @hardikpandya7 - chat after #TeamIndia beat Pakistan in the #T20WorldCup. 👏 👏 - By @RajalArora

Full interview 🎥 🔽 #INDvPAKhttps://t.co/3QKftWa7dk pic.twitter.com/sK7TyLFcSI

— BCCI (@BCCI) October 24, 2022

कोहली के साथ अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए, पांड्या ने कहा, मुझे उनके बारे में सबसे अच्छा यह पसंद है कि हम दोनों ने पारी को समझा और उसी के अनुसार खेलते चले गए. यह इतना खास इसलिए था, क्योंकि हमने एक साथ संघर्ष किया.

पांड्या, जिन्होंने पहले गेंद के साथ 3/30 रन बनाए थे, जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो भारत ने कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल को खो दिया था. उन्होंने और कोहली ने शादाब खान की गेंद पर सीधी ड्राइव करने से पहले कुछ समय लिया और मोहम्मद नवाज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन और डीप मिड-विकेट पर दो छक्के मारे, कोहली के बीच लॉन्ग-ऑन पर शानदार छक्का लगाकर 20 रन बना दिए.

यह भी पढ़ें: पाक के खिलाफ कोहली की ऐतिहासिक पारी का मुरीद हुआ खेल जगत, देखिए दिग्गजों के ट्वीट

मेलबर्न: विराट कोहली (Virat Kohli) ने 53 गेंदों में नाबाद 82 रनों की मास्टरक्लास पारी खेलकर रविवार को एमसीजी में पाकिस्तान के खिलाफ भारत को चार विकेट से अविश्वसनीय जीत दिलाई. हार्दिक पांड्या ने पाकिस्तान के तेज गेंदबाजों के खिलाफ शानदार बल्लेबाजी की और उन्होंने विराट के साथ मिलकर 78 गेंदों में 113 रन के मैच जीतने वाली साझेदारी की, जिसने भारत को 31/4 से परेशानी से बाहर निकाल दिया था. कोहली को खुद ही स्थिति को समझना पड़ा और उन्होंने 19वें ओवर में हारिस रऊफ की गेंद पर लगातार छक्के लगाए.

वहीं क्रीज पर उनका साथ देने वाले हार्दिक पांड्या (Hardik Pandya) ने मुकाबले के बाद किंग कोहली के साथ एक बहुत ही खास इंटरव्यू किया. उन्होंने कहा, वे दो शॉट- क्योंकि मुझे पता था कि वे दो शॉट कितने महत्वपूर्ण थे. मैंने उनसे कहा, मैंने इतना क्रिकेट खेला है, लेकिन मुझे नहीं लगता कि कोहली को छोड़कर कोई भी वे दो शॉट (हारिस रऊफ की गेंद पर छक्के) खेल सकता था.

कोहली के साथ अपनी महत्वपूर्ण साझेदारी के बारे में विस्तार से बताते हुए, पांड्या ने कहा, मुझे उनके बारे में सबसे अच्छा यह पसंद है कि हम दोनों ने पारी को समझा और उसी के अनुसार खेलते चले गए. यह इतना खास इसलिए था, क्योंकि हमने एक साथ संघर्ष किया.

पांड्या, जिन्होंने पहले गेंद के साथ 3/30 रन बनाए थे, जब बल्लेबाजी के लिए आए, तो भारत ने कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल, सूर्यकुमार यादव और अक्षर पटेल को खो दिया था. उन्होंने और कोहली ने शादाब खान की गेंद पर सीधी ड्राइव करने से पहले कुछ समय लिया और मोहम्मद नवाज की गेंद पर लॉन्ग-ऑन और डीप मिड-विकेट पर दो छक्के मारे, कोहली के बीच लॉन्ग-ऑन पर शानदार छक्का लगाकर 20 रन बना दिए.

यह भी पढ़ें: पाक के खिलाफ कोहली की ऐतिहासिक पारी का मुरीद हुआ खेल जगत, देखिए दिग्गजों के ट्वीट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.