ETV Bharat / sukhibhava

World IVF Day : जानिए विश्व आईवीएफ दिवस का इतिहास,महत्व और उद्देश्य - 25 july special day in india

World IVF Day : वैश्विक स्तर पर आईवीएफ के बारें में लोगों में जागरूकता बढ़ाने के उद्देश्य से हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस मनाया जाता है. आइए जानते हैं क्या है World IVF Day 25 July का इतिहास, महत्व और उद्देश्य . 25 July special day in India .

World Embryologist Day world ivf day
आईवीएफ
author img

By

Published : Jul 25, 2023, 12:07 AM IST

Updated : Jul 25, 2023, 9:39 AM IST

World IVF Day : आईवीएफ, दुनिया भर में उन लाखों- हजारों लोगों के लिए अपनी संतान पाने की इच्छा को पूरा करता है जो किन्हीं कारणों से प्राकृतिक रूप से संतान उत्पत्ति में असमर्थ होते हैं. आईवीएफ को प्रजनन चिकित्सा जगत की एक क्रांति माना जाता है, लेकिन इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल तथा भ्रांतियां भी हैं. बांझपन तथा In Vitro Fertilization या IVF के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इससे बारें में व्याप्त भ्रमों से जुड़े सही तथ्यों के बारें में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस या World Embryologist Day के रूप में भी मनाया जाता है.

इतिहास : World IVF Day History
आईवीएफ को प्रजनन चिकित्सा में ऐसी आश्चर्यजनक प्रगति के रूप में जाना तथा माना जाता है जिसने वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ी संख्या में दंपतियों के बच्चा पैदा करने के सपने को साकार करने में मदद की है. विभिन्न माध्यमों पर उपलब्ध रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में IVF से पांच मिलियन से ज्यादा बच्चों को जन्म हो चुका है. दरअसल 10 नवंबर, 1977 को इंग्लैंड में लेस्ली ब्राउन नामक महिला ने डॉक्टर पैट्रिक स्टेप्टो और रॉबर्ट एडवर्ड्स की मदद से विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ ) प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके बाद 25 जुलाई 1978 में पहली टेस्ट-ट्यूब बेबी लुईस ब्राउन का जन्म हुआ था. इसी के चलते हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस या वर्ल्ड एम्ब्रयोलॉजिस्ट डे मनाया जाता है.

महत्व तथा उद्देश्य : IVF Day Significance
विश्व स्वास्थ्य संगठन - WHO की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में हर 6 में से 1 व्यक्ति बांझपन की समस्या का सामना कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक कुल वयस्क आबादी के लगभग 17.5% लोग वर्तमान में प्रजनन में असमर्थता या समस्या से प्रभावित है, जो चिंता का विषय है. ऐसे में IVF या इन विट्रो फर्टिलाइजेशन उन लोगों के लिए एक राह खोलती है जो प्राकृतिक तरीके से ही नही बल्कि कई अन्य प्रजनन से जुड़ी चिकित्सा विधाओं को अपनाने के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पाते हैं.

World Embryologist Day world ivf day
आईवीएफ

IVF में ऐसी महिलाएं जो अपने प्रजनन के वर्षों को पार कर चुकी हैं, जिनके पुरुष साथी प्रजनन में अक्षम हैं या जो अन्य ऐसी समस्याओं से पीड़ित है जो प्रजनन में बाधा उत्पन्न कर रही हैं, गर्भवती हो सकती हैं. सिर्फ भारत की ही बार करे तो हमारे देश में लगभग सभी शहरों में IVF सेंटर मौजूद हैं,लेकिन आमतौर पर भ्रम, समाज क्या कहेगा तथा अन्य कई सामाजिक कारणों से भी लोग जल्दी इस दिशा में कन्सलटेशन नहीं लेते हैं. बांझपन या निसंतानता का एक तिहाई कारण पुरुष हैं, एक तिहाई कारण महिलाएं हैं और एक तिहाई कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.

ऐसे में World IVF Day ना सिर्फ लोगों में इस पद्धति से जुड़े भ्रमों को दूर करने का, इस बारें में उन्हे ज्यादा जागरूक करने का तथा इस इलाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच देने का एक मौका देता है. इसके अलावा विश्व आईवीएफ दिवस उन सभी बच्चों के जन्म का उत्सव मनाने का मौका भी देता है जिनका जन्म इस तकनीक से हुआ है. हम कह सकते हैं कि लुईस ब्राउन का जन्म मानव इतिहास में महानतम उपलब्धियों में से एक है. IVF तकनीक कैसे काम करती है, जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ..

ये भी पढ़ें-

IVF : कैसे निसंतान दंपतियों के लिए वरदान है , जानिए विश्व आईवीएफ दिवस विशेष में

World IVF Day : आईवीएफ, दुनिया भर में उन लाखों- हजारों लोगों के लिए अपनी संतान पाने की इच्छा को पूरा करता है जो किन्हीं कारणों से प्राकृतिक रूप से संतान उत्पत्ति में असमर्थ होते हैं. आईवीएफ को प्रजनन चिकित्सा जगत की एक क्रांति माना जाता है, लेकिन इसे लेकर लोगों के मन में कई सवाल तथा भ्रांतियां भी हैं. बांझपन तथा In Vitro Fertilization या IVF के बारे में आमजन में जागरूकता बढ़ाने के साथ-साथ इससे बारें में व्याप्त भ्रमों से जुड़े सही तथ्यों के बारें में लोगों को जागरूक करने के उद्देश्य से हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस मनाया जाता है. इस दिवस को विश्व भ्रूणविज्ञानी दिवस या World Embryologist Day के रूप में भी मनाया जाता है.

इतिहास : World IVF Day History
आईवीएफ को प्रजनन चिकित्सा में ऐसी आश्चर्यजनक प्रगति के रूप में जाना तथा माना जाता है जिसने वैश्विक स्तर पर बहुत बड़ी संख्या में दंपतियों के बच्चा पैदा करने के सपने को साकार करने में मदद की है. विभिन्न माध्यमों पर उपलब्ध रिपोर्ट की माने तो वर्तमान में IVF से पांच मिलियन से ज्यादा बच्चों को जन्म हो चुका है. दरअसल 10 नवंबर, 1977 को इंग्लैंड में लेस्ली ब्राउन नामक महिला ने डॉक्टर पैट्रिक स्टेप्टो और रॉबर्ट एडवर्ड्स की मदद से विट्रो फर्टिलाइजेशन (आईवीएफ ) प्रक्रिया शुरू की थी, जिसके बाद 25 जुलाई 1978 में पहली टेस्ट-ट्यूब बेबी लुईस ब्राउन का जन्म हुआ था. इसी के चलते हर साल 25 जुलाई को विश्व आईवीएफ दिवस या वर्ल्ड एम्ब्रयोलॉजिस्ट डे मनाया जाता है.

महत्व तथा उद्देश्य : IVF Day Significance
विश्व स्वास्थ्य संगठन - WHO की हालिया रिपोर्ट के अनुसार दुनिया भर में हर 6 में से 1 व्यक्ति बांझपन की समस्या का सामना कर रहा है. एक अनुमान के मुताबिक कुल वयस्क आबादी के लगभग 17.5% लोग वर्तमान में प्रजनन में असमर्थता या समस्या से प्रभावित है, जो चिंता का विषय है. ऐसे में IVF या इन विट्रो फर्टिलाइजेशन उन लोगों के लिए एक राह खोलती है जो प्राकृतिक तरीके से ही नही बल्कि कई अन्य प्रजनन से जुड़ी चिकित्सा विधाओं को अपनाने के बाद भी गर्भधारण नहीं कर पाते हैं.

World Embryologist Day world ivf day
आईवीएफ

IVF में ऐसी महिलाएं जो अपने प्रजनन के वर्षों को पार कर चुकी हैं, जिनके पुरुष साथी प्रजनन में अक्षम हैं या जो अन्य ऐसी समस्याओं से पीड़ित है जो प्रजनन में बाधा उत्पन्न कर रही हैं, गर्भवती हो सकती हैं. सिर्फ भारत की ही बार करे तो हमारे देश में लगभग सभी शहरों में IVF सेंटर मौजूद हैं,लेकिन आमतौर पर भ्रम, समाज क्या कहेगा तथा अन्य कई सामाजिक कारणों से भी लोग जल्दी इस दिशा में कन्सलटेशन नहीं लेते हैं. बांझपन या निसंतानता का एक तिहाई कारण पुरुष हैं, एक तिहाई कारण महिलाएं हैं और एक तिहाई कारण अभी भी स्पष्ट नहीं है.

ऐसे में World IVF Day ना सिर्फ लोगों में इस पद्धति से जुड़े भ्रमों को दूर करने का, इस बारें में उन्हे ज्यादा जागरूक करने का तथा इस इलाज से जुड़े विभिन्न मुद्दों पर चर्चा के लिए एक मंच देने का एक मौका देता है. इसके अलावा विश्व आईवीएफ दिवस उन सभी बच्चों के जन्म का उत्सव मनाने का मौका भी देता है जिनका जन्म इस तकनीक से हुआ है. हम कह सकते हैं कि लुईस ब्राउन का जन्म मानव इतिहास में महानतम उपलब्धियों में से एक है. IVF तकनीक कैसे काम करती है, जानने के लिए नीचे दी गई लिंक पर क्लिक करें ..

ये भी पढ़ें-

IVF : कैसे निसंतान दंपतियों के लिए वरदान है , जानिए विश्व आईवीएफ दिवस विशेष में

Last Updated : Jul 25, 2023, 9:39 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.