ETV Bharat / sukhibhava

कोविड-19 के नए लक्षण से घबराएं नहीं, सावधानी बरतें - डॉ. रंगनायकुलु

कोरोना संक्रमण फिर से लोगों को डरा रहा है. अपने फैलने की रफ्तार और नए लक्षणों के चलते यह आमजन में नए प्रकार का संत्रास यानी डर उत्पन्न कर रहा है. पहले के मुकाबले कोविड-19 के लक्षणों में कई नए लक्षण शामिल हुए हैं. वर्तमान परिस्थितियों को देखते हुए बहुत जरूरी है कि इन लक्षणों के बारे में पूरी जानकारी हो, जिससे सही समय पर इलाज किया जा सके और संक्रमण से बचाव किया जा सके.

corona
corona
author img

By

Published : May 10, 2021, 8:36 PM IST

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा गंभीर असर दिखा रही है. संक्रमण के फैलने की रफ्तार और शरीर को ज्यादा नुकसान पहुंचाने की क्षमता के कारण लोगों पर इसका डर काफी हावी है. कोविड 19 के लक्षणों की बात करें, तो पहले के मुकाबले संक्रमण के नए लक्षणों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. इन नए लक्षणों में मरीजों में सिर दर्द, बदन में दर्द, कब्ज या पेट संबंधी समस्याएं, लाल आंखें और जलन, शारीरिक कमजोरी तथा मितली या उल्टी होने जैसा एहसास होना शामिल है. कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान नजर आ रहे नए लक्षणों तथा वर्तमान परिस्थितियों में स्वास्थ्य की देखभाल तथा संक्रमण से बचाव के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए इस बारे में ईटीवी भारत सुखी भव की टीम ने आयुर्वेदाचार्य डॉ. पी वी रंगनायकुलु से बात की.

पहले से ज्यादा गंभीर है कोविड-19 की नई लहर

कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. आंकड़ों की मानें तो वर्तमान समय में 3,00,000 से ज्यादा कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना के पहले दौर में जहां सर्दी, जुकाम और बुखार को मुख्य लक्षण माना जा रहा था. वहीं दूसरी लहर में संक्रमण की गंभीरता तथा उसके स्वरूप में परिवर्तन के चलते पुराने लक्षणों की सूची में कई नए लक्षण भी शामिल हो गए हैं.

डॉ. रंगनायकुलु बताते हैं की पहले के मुकाबले इस संक्रमण के फैलने की रफ्तार तथा दूसरों को संक्रमित करने की क्षमता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. आमतौर पर घर में एक जन में संक्रमण की पुष्टि होने तक और भी परिजन इस संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि, थोड़ी सावधानी और सचेतता बरतने पर न सिर्फ संक्रमण को दूर रखा जा सकता है, बल्कि कोरोना संक्रमण होने पर शीघ्र स्वास्थ्य हो सकते हैं.

कोरोना के नए लक्षण

कोरोना के वर्तमान स्वरूप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के नए लक्षणों को लेकर एक सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार कोविड-19 के नए लक्षण इस प्रकार हैं.

  • तेज बुखार
  • सूखी खांसी
  • गले में दर्द
  • बंद नाक
  • स्वाद और सूंघने की क्षमता में कमी
  • भूख में कमी
  • सिर में दर्द
  • सांस लेने में समस्या
  • शारीरिक कमजोरी
  • लाल आंखें तथा आंखों में जलन
  • हाथ पांव में कमजोरी
  • पेट में दर्द
  • उल्टी आना
  • डायरिया तथा पेट संबंधी समस्याएं
  • पांव तथा पेट में सूजन आना
  • खाना पचाने में समस्या होना
  • चीजों को भूल जाना
  • नींद ना आना
  • कफ में खून के रेशे आना
  • खून में ऑक्सीजन की कमी होना
  • खून में प्लेटलेट्स कम होना

डॉ. रंगनायकुलु बताते हैं की इन लक्षणों के नजर आते ही बिना समय गवाएं तुरंत चिकित्सीय सलाह और जांच जरूरी है. हालांकि, मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहिए या नहीं यह पूरी तरह से उसकी अवस्था पर निर्भर करता है. लेकिन यह लक्षण नजर आने पर इलाज तथा हर परिस्थिति में बचाव के लिए तरीके अपनाना भी बहुत जरूरी है.

कोविड 19 से बचाव के लिए ध्यान देने योग्य बातें

डॉ. रंगनायकुलु के अनुसार सिर्फ कोरोना से बचाव के लिए ही नहीं, बल्कि कोरोना होने पर भी न सिर्फ मरीज तथा उसके परिजनों के लिए निम्नलिखित बातों को अपनाया जाना बहुत जरूरी है.

  • मन में तथा बातों में सकारात्मकता बनाए रखें साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखें.
  • टीकाकरण अवश्य करवाएं.
  • हमेशा मास्क पहने यदि संभव हो तो 2 मास्क एक साथ पहने.
  • घर और बाहर दोनों जगह मास्क पहन कर रहें.
  • ऐसा भोजन ग्रहण करें जो सुपाच्य होने के साथ ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण भी करता हो.
  • नियमित तौर पर योग, मेडिटेशन तथा एरोबिक्स जैसे व्यायाम का अभ्यास किया जाए.
  • वातानुकूलित कमरों में खिड़की और दरवाजे को पूरी तरह से बंद ना रखें.
  • एक या दो लक्षण नजर आने पर भी तुरंत अपनी जांच कराएं.

कोविड-19 है तो क्या करें

कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत सबसे पहला कार्य जो किया जाना जरूरी है वह है घर में ही एकांतवासी यानी क्वारंटीन होना. जिसके चलते मरीज को एक अलग कमरे में सब परिजनों से दूर रहना चाहिए. यह कमरा हवादार होना चाहिए. यदि मरीज की देखभाल के लिए किसी व्यक्ति को रखा जा रहा है, तो किसी मध्य आयु वाले व्यक्ति का ही चुनाव करना चाहिए.

डॉ. रंगनायकुलु बताते हैं की मरीज के शरीर के तापमान, उसके पल्स रेट तथा रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की नियमित जांच जरूरी है. साथ ही जरूरी है कि मरीज इन सभी जानकारियों को नियमित तौर पर अपने चिकित्सक के साथ साझा करें तथा उनके द्वारा बताई गई दवाइयों को सही समय पर लें. इसके अलावा घर में क्वारंटीन मरीज को तीन परत वाला मास्क पूरे समय पहन कर रहना चाहिए, जिसे हर 8 घंटे में बदलते रहना चाहिए. कोविड-19 मरीज द्वारा नियमित रूप से इस्तेमाल की जा रही वस्तुओं का सैनिटाइजेशन भी बहुत जरूरी है. इसके अतिरिक्त मरीज द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों के कचरे को भी अलग से रखना चाहिए.

जांच और इलाज चिकित्सक के निर्देशनुसार ही करें

डॉक्टर रंगनायकुलु कहते हैं कि कि 85 से 90% मामलों में मरीज को रेमडिसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है. कोरोना के डर के चलते आजकल बहुत से लोग बिना चिकित्सीय सलाह के विभिन्न प्रकार की जांच करवाने लगते हैं जो कई बार गैरजरूरी भी होती है. मरीजों के लिए बहुत जरूरी है की बगैर चिकित्सीय सलाह के सीने का सिटी स्कैन ना कराएं, क्योंकि यह 500 एक्स-रे के बराबर होता है और शरीर पर कई बार उल्टा असर भी डालता है. बिना जरूरत इस तरह की जांच कई शारीरिक समस्याओं को जन्म दे सकती है.

वहीं खून को पतला करने वाली दवाइयां तथा स्टेरॉयड भी चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए. तमाम नियमों और निर्देशों का पालन करने के बावजूद बुखार में कमी ना आना, सीने में दर्द होने तथा सांस लेने में समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह के उपरांत तुरंत पास के कोविड अस्पताल में भर्ती होना चाहिए.

पढ़ेंः कोरोना महामारी : सरकार के बजाए न्यायपालिका जगा रही उम्मीद

कोरोना वायरस की दूसरी लहर पहले से ज्यादा गंभीर असर दिखा रही है. संक्रमण के फैलने की रफ्तार और शरीर को ज्यादा नुकसान पहुंचाने की क्षमता के कारण लोगों पर इसका डर काफी हावी है. कोविड 19 के लक्षणों की बात करें, तो पहले के मुकाबले संक्रमण के नए लक्षणों की संख्या में भी काफी बढ़ोतरी हुई है. इन नए लक्षणों में मरीजों में सिर दर्द, बदन में दर्द, कब्ज या पेट संबंधी समस्याएं, लाल आंखें और जलन, शारीरिक कमजोरी तथा मितली या उल्टी होने जैसा एहसास होना शामिल है. कोविड-19 की दूसरी लहर के दौरान नजर आ रहे नए लक्षणों तथा वर्तमान परिस्थितियों में स्वास्थ्य की देखभाल तथा संक्रमण से बचाव के लिए किन-किन बातों को ध्यान में रखा जाना चाहिए इस बारे में ईटीवी भारत सुखी भव की टीम ने आयुर्वेदाचार्य डॉ. पी वी रंगनायकुलु से बात की.

पहले से ज्यादा गंभीर है कोविड-19 की नई लहर

कोरोना संक्रमण की रफ्तार लगातार बढ़ रही है. आंकड़ों की मानें तो वर्तमान समय में 3,00,000 से ज्यादा कोरोना के मामलों की पुष्टि हुई है. कोरोना के पहले दौर में जहां सर्दी, जुकाम और बुखार को मुख्य लक्षण माना जा रहा था. वहीं दूसरी लहर में संक्रमण की गंभीरता तथा उसके स्वरूप में परिवर्तन के चलते पुराने लक्षणों की सूची में कई नए लक्षण भी शामिल हो गए हैं.

डॉ. रंगनायकुलु बताते हैं की पहले के मुकाबले इस संक्रमण के फैलने की रफ्तार तथा दूसरों को संक्रमित करने की क्षमता भी काफी ज्यादा बढ़ गई है. आमतौर पर घर में एक जन में संक्रमण की पुष्टि होने तक और भी परिजन इस संक्रमण की चपेट में आ जाते हैं. हालांकि, थोड़ी सावधानी और सचेतता बरतने पर न सिर्फ संक्रमण को दूर रखा जा सकता है, बल्कि कोरोना संक्रमण होने पर शीघ्र स्वास्थ्य हो सकते हैं.

कोरोना के नए लक्षण

कोरोना के वर्तमान स्वरूप को देखते हुए विश्व स्वास्थ्य संगठन ने कोविड-19 के नए लक्षणों को लेकर एक सूचना जारी की है. सूचना के अनुसार कोविड-19 के नए लक्षण इस प्रकार हैं.

  • तेज बुखार
  • सूखी खांसी
  • गले में दर्द
  • बंद नाक
  • स्वाद और सूंघने की क्षमता में कमी
  • भूख में कमी
  • सिर में दर्द
  • सांस लेने में समस्या
  • शारीरिक कमजोरी
  • लाल आंखें तथा आंखों में जलन
  • हाथ पांव में कमजोरी
  • पेट में दर्द
  • उल्टी आना
  • डायरिया तथा पेट संबंधी समस्याएं
  • पांव तथा पेट में सूजन आना
  • खाना पचाने में समस्या होना
  • चीजों को भूल जाना
  • नींद ना आना
  • कफ में खून के रेशे आना
  • खून में ऑक्सीजन की कमी होना
  • खून में प्लेटलेट्स कम होना

डॉ. रंगनायकुलु बताते हैं की इन लक्षणों के नजर आते ही बिना समय गवाएं तुरंत चिकित्सीय सलाह और जांच जरूरी है. हालांकि, मरीज को हॉस्पिटल में भर्ती होना चाहिए या नहीं यह पूरी तरह से उसकी अवस्था पर निर्भर करता है. लेकिन यह लक्षण नजर आने पर इलाज तथा हर परिस्थिति में बचाव के लिए तरीके अपनाना भी बहुत जरूरी है.

कोविड 19 से बचाव के लिए ध्यान देने योग्य बातें

डॉ. रंगनायकुलु के अनुसार सिर्फ कोरोना से बचाव के लिए ही नहीं, बल्कि कोरोना होने पर भी न सिर्फ मरीज तथा उसके परिजनों के लिए निम्नलिखित बातों को अपनाया जाना बहुत जरूरी है.

  • मन में तथा बातों में सकारात्मकता बनाए रखें साथ ही शारीरिक दूरी बनाए रखें.
  • टीकाकरण अवश्य करवाएं.
  • हमेशा मास्क पहने यदि संभव हो तो 2 मास्क एक साथ पहने.
  • घर और बाहर दोनों जगह मास्क पहन कर रहें.
  • ऐसा भोजन ग्रहण करें जो सुपाच्य होने के साथ ही शरीर में रोग प्रतिरोधक क्षमता का निर्माण भी करता हो.
  • नियमित तौर पर योग, मेडिटेशन तथा एरोबिक्स जैसे व्यायाम का अभ्यास किया जाए.
  • वातानुकूलित कमरों में खिड़की और दरवाजे को पूरी तरह से बंद ना रखें.
  • एक या दो लक्षण नजर आने पर भी तुरंत अपनी जांच कराएं.

कोविड-19 है तो क्या करें

कोविड-19 की रिपोर्ट पॉजिटिव आने के उपरांत सबसे पहला कार्य जो किया जाना जरूरी है वह है घर में ही एकांतवासी यानी क्वारंटीन होना. जिसके चलते मरीज को एक अलग कमरे में सब परिजनों से दूर रहना चाहिए. यह कमरा हवादार होना चाहिए. यदि मरीज की देखभाल के लिए किसी व्यक्ति को रखा जा रहा है, तो किसी मध्य आयु वाले व्यक्ति का ही चुनाव करना चाहिए.

डॉ. रंगनायकुलु बताते हैं की मरीज के शरीर के तापमान, उसके पल्स रेट तथा रक्त में ऑक्सीजन के स्तर की नियमित जांच जरूरी है. साथ ही जरूरी है कि मरीज इन सभी जानकारियों को नियमित तौर पर अपने चिकित्सक के साथ साझा करें तथा उनके द्वारा बताई गई दवाइयों को सही समय पर लें. इसके अलावा घर में क्वारंटीन मरीज को तीन परत वाला मास्क पूरे समय पहन कर रहना चाहिए, जिसे हर 8 घंटे में बदलते रहना चाहिए. कोविड-19 मरीज द्वारा नियमित रूप से इस्तेमाल की जा रही वस्तुओं का सैनिटाइजेशन भी बहुत जरूरी है. इसके अतिरिक्त मरीज द्वारा इस्तेमाल की गई चीजों के कचरे को भी अलग से रखना चाहिए.

जांच और इलाज चिकित्सक के निर्देशनुसार ही करें

डॉक्टर रंगनायकुलु कहते हैं कि कि 85 से 90% मामलों में मरीज को रेमडिसिविर इंजेक्शन की आवश्यकता नहीं होती है. कोरोना के डर के चलते आजकल बहुत से लोग बिना चिकित्सीय सलाह के विभिन्न प्रकार की जांच करवाने लगते हैं जो कई बार गैरजरूरी भी होती है. मरीजों के लिए बहुत जरूरी है की बगैर चिकित्सीय सलाह के सीने का सिटी स्कैन ना कराएं, क्योंकि यह 500 एक्स-रे के बराबर होता है और शरीर पर कई बार उल्टा असर भी डालता है. बिना जरूरत इस तरह की जांच कई शारीरिक समस्याओं को जन्म दे सकती है.

वहीं खून को पतला करने वाली दवाइयां तथा स्टेरॉयड भी चिकित्सक की सलाह के बिना नहीं लेनी चाहिए. तमाम नियमों और निर्देशों का पालन करने के बावजूद बुखार में कमी ना आना, सीने में दर्द होने तथा सांस लेने में समस्या होने पर चिकित्सक की सलाह के उपरांत तुरंत पास के कोविड अस्पताल में भर्ती होना चाहिए.

पढ़ेंः कोरोना महामारी : सरकार के बजाए न्यायपालिका जगा रही उम्मीद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.