अच्छी सेहत किसी खजाने से कम नहीं होती है, लेकिन यह खजाना हर किसी को नसीब नहीं होता है, प्रदूषित वातावरण हो या फिर किसी भी प्रकार की अस्वस्थता, उनका सबसे पहला असर हमारे शरीर पर ही पड़ता है. बीमारी साधारण हो या गंभीर उसका सही इलाज बहुत जरूरी होता है. लेकिन कभी पैसे की तंगी, सही जांच और इलाज की अनुपलब्धता और उपचार की सही जानकारी ना होना स्थिति को गंभीर बना देता है. दुनिया भर में हर वर्ग और उम्र के लोग सस्ती और अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें इसी उद्देश्य से दुनिया भर में 12 दिसंबर को 'सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस' (यूनीवर्सल हेल्थ कवरेज डे) के रूप मनाया जाता है.
सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस का इतिहास
सर्वप्रथम 12 दिसंबर 2012 को जनहित में यूनाइटेड नेशन की आमसभा में सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज के मुद्दे को उठाया गया था तथा पूरी दुनिया में स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर बनाने के लिए प्रयास दिए जाने की बात कही गई थी. इसके उपरांत वर्ष 2017 में 12 दिसंबर के ही दिन सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाए जाने का प्रस्ताव पारित हुआ और पूरी दुनिया में 12 दिसंबर को इस विशेष दिवस के रूप में मनाए जाने का निर्णय लिया गया.
सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस और वर्ष 2020 की थीम
सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस के अवसर पर स्वास्थ सेवाओं के पूरी दुनिया में सतत विकास का उद्देश्य लेकर कार्य कर रहे विश्व स्वास्थ्य संगठन (डब्ल्यूएचओ) की तरफ से जारी एक विज्ञप्ति में संस्था के सेक्रेटरी जनरल एंटोनियो गुटेरर्स ने सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस मनाए जाने का उद्देश्य सबके साथ साझा कर बताया हर साल दुनिया भर में बहुत से लोग अलग-अलग कारणों से अच्छी गुणवत्ता वाली स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं ले पाते हैं. डब्ल्यूएचओ का मुख्य उद्देश्य है की दुनिया भर में हर उम्र और वर्ग के लोग बगैर किसी परेशानी के बेहतर स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ ले सकें. जिसमें इलाज, अस्पताल का खर्च, दवाइयां आदि शामिल हैं. विज्ञप्ति में कहा गया की इस विशेष दिवस को मनाए जाने का मुख्य उद्देश्य यह सुनिश्चित करना है की स्वास्थ्य सेवाओं तथा विभिन्न रोगों के प्रति लोगों में जागरूकता हो, इलाज के लिए सरकारी और गैर सरकारी स्तर पर चलाई जा रही योजनाओं की उन्हें जानकारी हो तथा सिर्फ उपचार ही नहीं बल्कि रोगियों के पुनर्वास की भी उचित व्यवस्था की जाए.
सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस हर वर्ष अलग-अलग थीम पर आयोजित किया जाता है. इस वर्ष यानि 2020 में इस विशेष दिवस के लिए 'स्वास्थ्य सभी के लिए जरूरी : सबकी रक्षा करो, संकट की समाप्ति और सुरक्षित व स्वस्थ भविष्य के निर्माण के लिए स्वास्थ्य प्रणाली में निवेश जरूरी' निर्धारित किया गया है.
सर्वभौमिक स्वास्थ्य कवरेज दिवस से जुड़े तथ्य
- दुनिया भर में लगभग 100 मिलियन लोग खराब स्वास्थ्य और महंगी स्वास्थ सेवाओं के कारण तंगहाली का शिकार बनते हैं.
- दुनिया भर की लगभग आधी से अधिक जनसंख्या बीमारी के समय पूर्ण बीमा रक्षा जैसी स्वास्थ्य सेवाओं का लाभ नहीं उठा पाते है.
- दुनिया भर में लगभग 800 मिलियन लोग अपने घरेलू बजट का लगभग 12 प्रतिशत स्वास्थ्य सेवाओं पर खर्च करते है.