ETV Bharat / sukhibhava

जीवन और सोच में सकरात्मकता और संतोष ला सकती है हॉबी - रचनात्मक अभ्यास

आपके शौक या आदतें आपके शारीरिक और मानसिक स्‍वास्‍थ्‍य को प्रभावित करती हैं। जानकार मानते हैं एक अच्छा या बुरा शौक यानी हाबी आपके स्‍वास्‍थ्‍य पर सकारात्‍मक और नकारात्‍मक दोनों तरह के असर डाल सकती है। उदारहण के लिये अच्‍छे शौक आपके मन और शरीर को स्‍वस्‍थ रखने में मददगार हो सकते हैं।

hobby, hobbies, lifestyle, mental wellness, positivity, routine, health, रचनात्मक अभ्यास , productive activities, skill development
हॉबी
author img

By

Published : Aug 25, 2021, 3:13 PM IST

एक शोध के अनुसार, जो लोग रचनात्मक शौक यानी हॉबीज़ से जुड़े होते हैं, उनके जीवन के प्रोढकाल और वृद्धकाल में संज्ञानात्मक गिरावट आने की संभावना 32% तक कम होती है। हॉबी होने के संज्ञानात्मक लाभों के अलावा, फिटनेस और स्वास्थ्य लाभ भी हैं। कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है की अच्छी और सकारात्मक हॉबी मनुष्य की सोच में सकरात्मकता और जीवन में खुशी, संतुष्टि, तथा आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मददगार होती है ।

दरअसल नौकरी तथा पारिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते-निभाते हम अपनी जिंदगी में इस कदर भागना शुरू कर देते हैं की अपनी हॉबी यानी अपने शौकों को दरकिनार कर देते हैं। सच तो यह है कि जब हम अपने शौक को समय देते हैं तो न केवल हमारा मूड अच्छा हो जाता है, बल्कि आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है।

अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित 2010 की समीक्षा 'द कनेक्शन बिटवीन आर्ट, हीलिंग एंड पब्लिक हेल्थ: ए रिव्यू ऑफ करंट लिटरेचर, में शोधकर्ताओं ने रचनात्मक कार्यों के स्वास्थ्य लाभ की जांच की थी। इस अध्धयन के निष्कर्षों में सामने आया था की कला और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के बीच मजबूत संबंध होता है। विशेष रूप से, इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि रचनात्मकता मस्तिष्क और शरीर को इस कदर प्रभावित करती है की इससे मूड बेहतर होता है व घबराहट कम हो जाती है, साथ ही संज्ञानात्मक कार्य बढ़ जाते हैं, पुरानी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और प्रतिरक्षा स्वास्थ्य में सुधार होता है।

शोध में पाया गया की शौक के रूप में ही सही, रचनात्मक अभिव्यक्ति चिंता, अवसाद या आघात से पीड़ित लोगों के लिए उपचार सरीखी होती है। जैसे संगीत मस्तिष्क की गतिविधि को शांत करता है, जिससे भावनात्मक संतुलन की भावना पैदा होती है। वहीं ये किसी आघात से उबरने वालों के लिए और पीड़ितों को अपने विचारों को बाहर निकालने में मदद करता है। रचनात्मक होने से संज्ञानात्मक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शोधकर्ताओं ने सबूत पाया है कि रचनात्मकता मस्तिष्क को कैसे प्रभावित करती है। जैसे किसी भी रचनात्मक चीज पर काम करना, चाहे वह एक छोटी कहानी लिखना हो या किसी बगीचे को लगाना, सभी समस्या-समाधान और महत्वपूर्ण सोच, कौशल को बढ़ाने में मदद करते हैं।

बीमारियों से बचाता है

शोध में सामने आया की रचनात्मक शौक का अभ्यास करने के वालों में अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी अपक्षयी बीमारियां कम नजर आती हैं। वहीं मध्यम आयु वर्ग और बुजुर्ग, जो किसी भी तरह का रचनात्मक अभ्यास करते थे, जैसे कि क्राफ्टिंग, सिलाई, वुडवर्किंग या पेंटिंग आदि , उनमें संज्ञानात्मक गिरावट का कम जोखिम पाया जाता है। शोध से पता चला है कि रचनात्मक होने से वयस्कों की संज्ञानात्मक कार्य करने की क्षमता तथा उनकी यरदाश्त बढ़ जाती है, जो भविष्य में तंत्रिक तंत्र से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में प्रभावी रूप से काम करती है। इसके अलावा संगीत का शौक प्रतिरक्षा प्रणाली के स्वास्थ्य को बहाल करने में मदद करता है और स्ट्रेस हार्मोन और सूजन के स्तर को कम करने में भी मदद कर सकता है।

हॉबी यानी शौक के फायदे

  • हम सकारात्मक दिशा में कार्य करते हैं और अनावश्यक कार्यों में समय व्यतीय नहीं करते है।
  • आंतरिक ख़ुशी और संतुष्टि मिलने के परिणाम स्वरूप अन्य कार्यों को भी बेहतर तरीके से करने में सक्षम होते हैं।
  • यदि हमारी हॉबी हमारा रोजगार भी बन जाये तो व्यक्ति के सफल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है साथ ही उसमें रोगजर से जुड़ी संतुष्टि भी बनी रहती है।
  • मूड खराब होने की स्थिति में हॉबी के माध्यम से इसे आसानी से दुरुस्त किया जा सकता है।
  • हॉबी या शौक को नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करने से अवसाद से काफी हद तक बचा जा सकता है, साथ ही काम का दबाव भी कम महसूस होता है।
  • यह मानसिक विकास के साथ व्यक्तिगत विकास (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) में भी मदद करता है।
  • यह व्यक्ति को दिशाहीन होने से बचाता है।
  • कई बार शौक या हॉबी अतिरिक्त आय का जरिया भी बन सकती है।
  • पढ़ने या लिखने संबंधी हॉबी व्यक्ति का ज्ञान बढ़ाती है।
  • वृक्षारोपण जैसी हॉबी हमारे आस पास के पर्यावरण को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • व्यायाम, जिमिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसी हॉबी हमारे स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में मदद करती हैं।

पढ़ें: 5 आदतें जो बिगाड़ रही हैं आपका स्वास्थ्य

एक शोध के अनुसार, जो लोग रचनात्मक शौक यानी हॉबीज़ से जुड़े होते हैं, उनके जीवन के प्रोढकाल और वृद्धकाल में संज्ञानात्मक गिरावट आने की संभावना 32% तक कम होती है। हॉबी होने के संज्ञानात्मक लाभों के अलावा, फिटनेस और स्वास्थ्य लाभ भी हैं। कई रिसर्च में यह बात साबित हो चुकी है की अच्छी और सकारात्मक हॉबी मनुष्य की सोच में सकरात्मकता और जीवन में खुशी, संतुष्टि, तथा आत्मविश्वास बढ़ाने में काफी मददगार होती है ।

दरअसल नौकरी तथा पारिवारिक व सामाजिक जिम्मेदारियां निभाते-निभाते हम अपनी जिंदगी में इस कदर भागना शुरू कर देते हैं की अपनी हॉबी यानी अपने शौकों को दरकिनार कर देते हैं। सच तो यह है कि जब हम अपने शौक को समय देते हैं तो न केवल हमारा मूड अच्छा हो जाता है, बल्कि आत्मिक संतुष्टि भी मिलती है।

अमेरिकन जर्नल ऑफ पब्लिक हेल्थ में प्रकाशित 2010 की समीक्षा 'द कनेक्शन बिटवीन आर्ट, हीलिंग एंड पब्लिक हेल्थ: ए रिव्यू ऑफ करंट लिटरेचर, में शोधकर्ताओं ने रचनात्मक कार्यों के स्वास्थ्य लाभ की जांच की थी। इस अध्धयन के निष्कर्षों में सामने आया था की कला और मानसिक व शारीरिक स्वास्थ्य के बीच मजबूत संबंध होता है। विशेष रूप से, इस शोध में शोधकर्ताओं ने पाया कि रचनात्मकता मस्तिष्क और शरीर को इस कदर प्रभावित करती है की इससे मूड बेहतर होता है व घबराहट कम हो जाती है, साथ ही संज्ञानात्मक कार्य बढ़ जाते हैं, पुरानी बीमारियों का खतरा कम हो जाता है और प्रतिरक्षा स्वास्थ्य में सुधार होता है।

शोध में पाया गया की शौक के रूप में ही सही, रचनात्मक अभिव्यक्ति चिंता, अवसाद या आघात से पीड़ित लोगों के लिए उपचार सरीखी होती है। जैसे संगीत मस्तिष्क की गतिविधि को शांत करता है, जिससे भावनात्मक संतुलन की भावना पैदा होती है। वहीं ये किसी आघात से उबरने वालों के लिए और पीड़ितों को अपने विचारों को बाहर निकालने में मदद करता है। रचनात्मक होने से संज्ञानात्मक स्वास्थ्य पर सकारात्मक प्रभाव पड़ता है। शोधकर्ताओं ने सबूत पाया है कि रचनात्मकता मस्तिष्क को कैसे प्रभावित करती है। जैसे किसी भी रचनात्मक चीज पर काम करना, चाहे वह एक छोटी कहानी लिखना हो या किसी बगीचे को लगाना, सभी समस्या-समाधान और महत्वपूर्ण सोच, कौशल को बढ़ाने में मदद करते हैं।

बीमारियों से बचाता है

शोध में सामने आया की रचनात्मक शौक का अभ्यास करने के वालों में अल्जाइमर और पार्किंसंस जैसी अपक्षयी बीमारियां कम नजर आती हैं। वहीं मध्यम आयु वर्ग और बुजुर्ग, जो किसी भी तरह का रचनात्मक अभ्यास करते थे, जैसे कि क्राफ्टिंग, सिलाई, वुडवर्किंग या पेंटिंग आदि , उनमें संज्ञानात्मक गिरावट का कम जोखिम पाया जाता है। शोध से पता चला है कि रचनात्मक होने से वयस्कों की संज्ञानात्मक कार्य करने की क्षमता तथा उनकी यरदाश्त बढ़ जाती है, जो भविष्य में तंत्रिक तंत्र से जुड़ी बीमारियों को दूर करने में प्रभावी रूप से काम करती है। इसके अलावा संगीत का शौक प्रतिरक्षा प्रणाली के स्वास्थ्य को बहाल करने में मदद करता है और स्ट्रेस हार्मोन और सूजन के स्तर को कम करने में भी मदद कर सकता है।

हॉबी यानी शौक के फायदे

  • हम सकारात्मक दिशा में कार्य करते हैं और अनावश्यक कार्यों में समय व्यतीय नहीं करते है।
  • आंतरिक ख़ुशी और संतुष्टि मिलने के परिणाम स्वरूप अन्य कार्यों को भी बेहतर तरीके से करने में सक्षम होते हैं।
  • यदि हमारी हॉबी हमारा रोजगार भी बन जाये तो व्यक्ति के सफल होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है साथ ही उसमें रोगजर से जुड़ी संतुष्टि भी बनी रहती है।
  • मूड खराब होने की स्थिति में हॉबी के माध्यम से इसे आसानी से दुरुस्त किया जा सकता है।
  • हॉबी या शौक को नियमित रूप से दिनचर्या में शामिल करने से अवसाद से काफी हद तक बचा जा सकता है, साथ ही काम का दबाव भी कम महसूस होता है।
  • यह मानसिक विकास के साथ व्यक्तिगत विकास (पर्सनालिटी डेवलपमेंट) में भी मदद करता है।
  • यह व्यक्ति को दिशाहीन होने से बचाता है।
  • कई बार शौक या हॉबी अतिरिक्त आय का जरिया भी बन सकती है।
  • पढ़ने या लिखने संबंधी हॉबी व्यक्ति का ज्ञान बढ़ाती है।
  • वृक्षारोपण जैसी हॉबी हमारे आस पास के पर्यावरण को शुद्ध करने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है।
  • व्यायाम, जिमिंग, साइकिलिंग और स्विमिंग जैसी हॉबी हमारे स्वास्थ्य को और बेहतर बनाने में मदद करती हैं।

पढ़ें: 5 आदतें जो बिगाड़ रही हैं आपका स्वास्थ्य

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.