ETV Bharat / sukhibhava

अगले साल अप्रैल तक 'हर अमेरिकी' को उपलब्ध होगा कोविड का टीका: ट्रंप - वैक्सीन का वितरण

कोरोनावायस के टीके की उपलब्धता को लेकर अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर बयान दिया है. उनका कहना है कि सभी अमेरिकियों के लिए अप्रैल, 2021 तक वैक्सीन उपलब्ध हो जाएगी. इससे पहले उन्होंने अक्टूबर की शुरूआत से टीके के वितरण की बात कही थी.

US President Donald Trump
अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप
author img

By

Published : Sep 19, 2020, 2:34 PM IST

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अप्रैल 2021 तक 'हर अमेरिकी' के लिए कोरोनावायरस का टीका उपलब्ध होगा. इसके लिए अमेरिका खुद पर्याप्त मात्रा में कोरोनावायरस वैक्सीन का उत्पादन करेगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बताया कि देश में साल के अंत तक वैक्सीन के कम से कम 10 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे या 'इससे ज्यादा संख्या में उपलब्ध होंगे'.

ट्रंप ने कहा, 'हर महीने करोड़ों डोज उपलब्ध होंगे और हमें उम्मीद है कि अप्रैल तक हर अमेरिकी को टीके लग जाएंगे. जैसे-जैसे टीके की उपलब्धता बढ़ेगी, डिलीवरी में तेजी आएगी.'

राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उनके उस दावे के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में अक्टूबर की शुरूआत से कोरोनावायरस वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है.

ट्रंप ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'हम वैक्सीन प्राप्त करने के बहुत करीब हैं. हमें लगता है कि हम अक्टूबर में कभी भी वितरण शुरू कर सकते हैं.'

हालांकि इससे पहले बुधवार को ही 'यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने सांसदों को बताया था कि उन्हें नवंबर या दिसंबर में टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है. सीमित मात्रा में उपलब्ध टीकों को सबसे पहले स्वास्थ्य देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए उपयोग किया जाएगा, क्योंकि वैक्सीन डोज की सबसे ज्यादा जरूरत इन लोगों को ही है.

रेडफील्ड ने कहा कि यह वैक्सीन अमेरिकियों के लिए सामान्य तौर पर 2021 की दूसरी तिमाही या तीसरी तिमाही से उपलब्ध हो सकेगी.

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने कहा है कि अप्रैल 2021 तक 'हर अमेरिकी' के लिए कोरोनावायरस का टीका उपलब्ध होगा. इसके लिए अमेरिका खुद पर्याप्त मात्रा में कोरोनावायरस वैक्सीन का उत्पादन करेगा.

समाचार एजेंसी सिन्हुआ के मुताबिक, राष्ट्रपति ने शुक्रवार को व्हाइट हाउस में पत्रकारों से बताया कि देश में साल के अंत तक वैक्सीन के कम से कम 10 करोड़ डोज उपलब्ध होंगे या 'इससे ज्यादा संख्या में उपलब्ध होंगे'.

ट्रंप ने कहा, 'हर महीने करोड़ों डोज उपलब्ध होंगे और हमें उम्मीद है कि अप्रैल तक हर अमेरिकी को टीके लग जाएंगे. जैसे-जैसे टीके की उपलब्धता बढ़ेगी, डिलीवरी में तेजी आएगी.'

राष्ट्रपति की यह टिप्पणी उनके उस दावे के कुछ दिन बाद आई है, जिसमें उन्होंने कहा था कि अमेरिका में अक्टूबर की शुरूआत से कोरोनावायरस वैक्सीन का वितरण शुरू हो सकता है.

ट्रंप ने बुधवार को प्रेस वार्ता के दौरान कहा, 'हम वैक्सीन प्राप्त करने के बहुत करीब हैं. हमें लगता है कि हम अक्टूबर में कभी भी वितरण शुरू कर सकते हैं.'

हालांकि इससे पहले बुधवार को ही 'यूएस सेंटर्स फॉर डिजीज कंट्रोल एंड प्रिवेंशन' के निदेशक रॉबर्ट रेडफील्ड ने सांसदों को बताया था कि उन्हें नवंबर या दिसंबर में टीकाकरण शुरू होने की उम्मीद है. सीमित मात्रा में उपलब्ध टीकों को सबसे पहले स्वास्थ्य देखभाल करने वाले कर्मचारियों के लिए उपयोग किया जाएगा, क्योंकि वैक्सीन डोज की सबसे ज्यादा जरूरत इन लोगों को ही है.

रेडफील्ड ने कहा कि यह वैक्सीन अमेरिकियों के लिए सामान्य तौर पर 2021 की दूसरी तिमाही या तीसरी तिमाही से उपलब्ध हो सकेगी.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.