ETV Bharat / sukhibhava

बायोएनटेक ने नए प्लांट में शुरू किया कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन - हेल्थ

बायोएनटेक 2021 की पहली छमाही में वैक्सीन के 25 करोड़ डोज उत्पादन करने की योजना बना रहा है। साथ ही कंपनी ने नए प्लांट बनाने की घोषणा की है.

Bioentech new plant covid 19 vaccine
बायोएनटेक कोविड-19 वैक्सीन
author img

By

Published : Feb 14, 2021, 7:11 PM IST

जर्मन फार्मास्युटिकल कंपनी बायोएनटेक ने घोषणा की है कि उसने अपने कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन जर्मनी के मारबर्ग शहर के एक नए प्लांट में शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पहला कदम बायोएनटेक और अमेरिकी फार्मास्युटिकल कॉपोर्रेशन फाइजर द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 वैक्सीन बीएनटी162बी2 के एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट एमआरएनए का उत्पादन करना है।

कंपनी ने बुधवार को कहा, "मौजूदा पैमाने पर एमआरएनए का एक बैच करीब 80 लाख वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त है।"

डारमस्टेड रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल द्वारा नया मैन्यूफेक्च रिंग परमिट मिलने के बाद बायोएनटेक ने ड्रग के इस घटक का उत्पादन मारबर्ग में शुरू किया है। एक बार इसके पूरी क्षमता से शुरू होने के बाद यह प्लांट यूरोप में एमआरएनए बनाने वाली सबसे बड़ी साइट बन जाएगा।

बायोएनटेक 2021 की पहली छमाही में वैक्सीन के 25 करोड़ डोज उत्पादन करने की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि मारबर्ग साइट पर बनी पहली वैक्सीनों का वितरण अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

जर्मन फार्मास्युटिकल कंपनी बायोएनटेक ने घोषणा की है कि उसने अपने कोविड-19 वैक्सीन का उत्पादन जर्मनी के मारबर्ग शहर के एक नए प्लांट में शुरू कर दिया है। एक रिपोर्ट के अनुसार, पहला कदम बायोएनटेक और अमेरिकी फार्मास्युटिकल कॉपोर्रेशन फाइजर द्वारा विकसित किए गए कोविड-19 वैक्सीन बीएनटी162बी2 के एक्टिव फार्मास्युटिकल इंग्रेडिएंट एमआरएनए का उत्पादन करना है।

कंपनी ने बुधवार को कहा, "मौजूदा पैमाने पर एमआरएनए का एक बैच करीब 80 लाख वैक्सीन का उत्पादन करने के लिए पर्याप्त है।"

डारमस्टेड रीजनल एडमिनिस्ट्रेटिव काउंसिल द्वारा नया मैन्यूफेक्च रिंग परमिट मिलने के बाद बायोएनटेक ने ड्रग के इस घटक का उत्पादन मारबर्ग में शुरू किया है। एक बार इसके पूरी क्षमता से शुरू होने के बाद यह प्लांट यूरोप में एमआरएनए बनाने वाली सबसे बड़ी साइट बन जाएगा।

बायोएनटेक 2021 की पहली छमाही में वैक्सीन के 25 करोड़ डोज उत्पादन करने की योजना बना रहा है। उम्मीद है कि मारबर्ग साइट पर बनी पहली वैक्सीनों का वितरण अप्रैल से शुरू हो जाएगा।

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.