ETV Bharat / sukhibhava

मोटापे से बचाव: संतुलित भोजन और अनुशासित दिनचर्या जरूरी - संतुलित भोजन

कोविड-19 के साए में बीते कुछ माह लोगों पर हर तरह से भारी पड़े हैं, लेकिन बच्चों के शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य पर कोरोना का बहुत ही नकारात्मक असर पड़ा है. कोरोना काल के दौरान बच्चों पर हुए कई शोधों में यह बात सामने आई है कि खान-पान में अनियमितता तथा आलस से भरी दिनचर्या के चलते बच्चों में ओबेसिटी यानी मोटापे की समस्या काफी बढ़ी है.

Obesity problem
मोटापे की समस्या
author img

By

Published : Sep 11, 2020, 3:42 PM IST

Updated : Sep 12, 2020, 12:14 PM IST

14 साल का 'स्वयं' शर्मा कक्षा नौ का छात्र है. कोरोना के चलते लॉकडाउन होने पर घर में बंद स्वयं, अपना ज्यादातर समय टेलीविजन तथा मोबाइल से खेलने, थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ भी स्नैक्स खाने और ज्यादातर सोने में बिताने लगा था, जिसका नतीजा यह हुआ की उसका वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगा, जो उसके माता-पिता को सामान्य लग रहा था. उसके मम्मी और पापा की चिंता तब बढ़ गई जब 'स्वयं' को थोड़ा से काम करके थकावट होने लगी. धीरे-धीरे उसे सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. चिकित्सक की सलाह पर उन्होंने दवाइयों के साथ-साथ स्वयं की दिनचर्या में भी बदलाव किया, जिससे धीमी गति में ही सही, लेकिन स्वयं की हालत में सुधार आ रहा है.

यह समस्या सिर्फ 'स्वयं' की ही नहीं 16 साल की तनिशा, जो की दसवीं की छात्रा है, 16 साल के ही राघव, 13 साल की कोयल और 10 साल के कौस्तुभ की भी रही. इनके माता-पिता ने अपने बच्चों में बढ़ते मोटापे और उनसे होने वाली समस्याओं के चलते चिकित्सकों से संपर्क किया. कोरोना काल में बदली परिस्थितियों के चलते बच्चों में ओबेसिटी की बढ़ती समस्याओं को लेकर ETV भारत सुखीभवा टीम ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली नवले पूरनदरे से भी बात की.

मोटापे से होने वाली परेशानियां

ज्यादातर मामलों में मोटापा अस्वस्थ दिनचर्या और खानपान के कारण बढ़ता है, लेकिन कुछ मामलों में यह आनुवंशिक, हार्मोन समस्या या किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है. डॉ. सोनाली बताती हैं कि कोरोना के इस दौर में हर बीमारी एक अतिरिक्त चिंता और डर के तौर पर हमारे सामने आती है.

बच्चों में ज्यादा वजन बढ़ने पर थकान हो जाती है, नींद में कमी हो जाती है, तनाव बढ़ जाता है. इसके अलावा ज्यादा मोटापा होने पर उन्हें सांस लेने में परेशानी भी महसूस होती है. समस्या अधिक बढ़ने पर उन्हें मधुमेह, दिल की बीमारी, हाइपरटेंशन और अनिन्द्रा सहित कई बड़े रोग भी हो सकते हैं.

मोटापे के कारण

⦁ अनुशासित दिनचर्या की कमी

⦁ पढ़ाई के कारण लंबे समय तक बैठना

⦁ कभी भूख तो कभी बोरियत या तनाव के कारण बेसमय कुछ न कुछ खाते रहना

⦁ सामान्य पौष्टिक भोजन की बजाय जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक तथा ज्यादा मीठा और तेल मसाले वाले खाने का सेवन करना

मोटापे से बचाव कैसे करें

सिर्फ कोरोना काल में ही नहीं, बल्कि हमेशा ही मोटापे से बचने के लिया विशेष खानपान और व्यायाम बहुत जरूरी है. डॉ. सोनाली ने बताया की शरीर के संतुलन को बनाएं रखने और उसे स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि नियमित समय पर पौष्टिक आहार लिया जाए. इसके अलावा कुछ विशेष नियमों का पालन करके बच्चों को मोटापे से दूर रखा जा सकता है.

कैसा हो डायट प्लान

मोटापे की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए जरूरी है कि वह निर्धारित समय पर संतुलित भोजन लें. इसके लिए अगर एक डायट प्लान बनाया जाए, तो बेहतर रहेगा. इस डायट प्लान में बच्चों के लिए दिन में चार बार भोजन का प्रावधान रखना चाहिए.

14 साल का 'स्वयं' शर्मा कक्षा नौ का छात्र है. कोरोना के चलते लॉकडाउन होने पर घर में बंद स्वयं, अपना ज्यादातर समय टेलीविजन तथा मोबाइल से खेलने, थोड़ी-थोड़ी देर में कुछ भी स्नैक्स खाने और ज्यादातर सोने में बिताने लगा था, जिसका नतीजा यह हुआ की उसका वजन धीरे-धीरे बढ़ने लगा, जो उसके माता-पिता को सामान्य लग रहा था. उसके मम्मी और पापा की चिंता तब बढ़ गई जब 'स्वयं' को थोड़ा से काम करके थकावट होने लगी. धीरे-धीरे उसे सांस लेने में भी तकलीफ होने लगी. चिकित्सक की सलाह पर उन्होंने दवाइयों के साथ-साथ स्वयं की दिनचर्या में भी बदलाव किया, जिससे धीमी गति में ही सही, लेकिन स्वयं की हालत में सुधार आ रहा है.

यह समस्या सिर्फ 'स्वयं' की ही नहीं 16 साल की तनिशा, जो की दसवीं की छात्रा है, 16 साल के ही राघव, 13 साल की कोयल और 10 साल के कौस्तुभ की भी रही. इनके माता-पिता ने अपने बच्चों में बढ़ते मोटापे और उनसे होने वाली समस्याओं के चलते चिकित्सकों से संपर्क किया. कोरोना काल में बदली परिस्थितियों के चलते बच्चों में ओबेसिटी की बढ़ती समस्याओं को लेकर ETV भारत सुखीभवा टीम ने बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. सोनाली नवले पूरनदरे से भी बात की.

मोटापे से होने वाली परेशानियां

ज्यादातर मामलों में मोटापा अस्वस्थ दिनचर्या और खानपान के कारण बढ़ता है, लेकिन कुछ मामलों में यह आनुवंशिक, हार्मोन समस्या या किसी बीमारी के कारण भी हो सकता है. डॉ. सोनाली बताती हैं कि कोरोना के इस दौर में हर बीमारी एक अतिरिक्त चिंता और डर के तौर पर हमारे सामने आती है.

बच्चों में ज्यादा वजन बढ़ने पर थकान हो जाती है, नींद में कमी हो जाती है, तनाव बढ़ जाता है. इसके अलावा ज्यादा मोटापा होने पर उन्हें सांस लेने में परेशानी भी महसूस होती है. समस्या अधिक बढ़ने पर उन्हें मधुमेह, दिल की बीमारी, हाइपरटेंशन और अनिन्द्रा सहित कई बड़े रोग भी हो सकते हैं.

मोटापे के कारण

⦁ अनुशासित दिनचर्या की कमी

⦁ पढ़ाई के कारण लंबे समय तक बैठना

⦁ कभी भूख तो कभी बोरियत या तनाव के कारण बेसमय कुछ न कुछ खाते रहना

⦁ सामान्य पौष्टिक भोजन की बजाय जंक फूड, कोल्ड ड्रिंक तथा ज्यादा मीठा और तेल मसाले वाले खाने का सेवन करना

मोटापे से बचाव कैसे करें

सिर्फ कोरोना काल में ही नहीं, बल्कि हमेशा ही मोटापे से बचने के लिया विशेष खानपान और व्यायाम बहुत जरूरी है. डॉ. सोनाली ने बताया की शरीर के संतुलन को बनाएं रखने और उसे स्वस्थ रखने के लिए जरूरी है कि नियमित समय पर पौष्टिक आहार लिया जाए. इसके अलावा कुछ विशेष नियमों का पालन करके बच्चों को मोटापे से दूर रखा जा सकता है.

कैसा हो डायट प्लान

मोटापे की समस्या से जूझ रहे बच्चों के लिए जरूरी है कि वह निर्धारित समय पर संतुलित भोजन लें. इसके लिए अगर एक डायट प्लान बनाया जाए, तो बेहतर रहेगा. इस डायट प्लान में बच्चों के लिए दिन में चार बार भोजन का प्रावधान रखना चाहिए.

Last Updated : Sep 12, 2020, 12:14 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.