नई दिल्लीः वेस्ट दिल्ली की एएटीएस पुलिस टीम ने पिकेट चेकिंग के दौरान एक शराब तस्कर को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने आरोपी पास से अवैध शराब के 50 कार्टून जब्त किए हैं. कार्टून के अंदर शराब के 2400 क्वार्टर भरे हुए थे. वहीं पुलिस द्वारा आरोपी के पास शराब तस्करी में इस्तेमाल किया जा रहा ट्रक भी जब्त कर लिया गया है.
डीसीपी दीपक पुरोहित ने कहा कि पकड़े गए शराब तस्कर का नाम तेजपाल है, जो राजस्थान के अलवर का रहने वाला है. उन्होंने बताया कि अनलॉक के बाद जिले में शराब तस्कर की वारदातें बहुत बढ़ गई है, जिसे रोकने के लिए वेस्ट जिला पुलिस रात के समय विभिन्न इलाकों पर पिकेट लगाकर आने जाने वाली गाड़ियों की चेकिंग कर रही है.
ट्रक रुकवाकर ली तलाशी
डीसीपी दीपक पुरोहित ने बताया कि एसीपी सुदेश रंगा की देखरेख में वेस्ट एएटीएस इंस्पेक्टर मनोज कुमार के द्वारा चेकिंग चलाई जा रही है. इस दौरान पुलिस टीम को बिना नंबर प्लेट के मिनी ट्रक आते हुए दिखाई दी. पुलिस ने ट्रक को रुकवा कर तलाशी ली, जिसके बाद आरोपी की गिरफ्तारी हुई.