ETV Bharat / state

वेस्ट नारकोटिक्स स्क्वाड ने पकड़ा नाइजीरियन ड्रग पैडलर, 5 करोड़ की ब्राउन शुगर बरामद - दिल्ली ड्रग पैडलर

वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वाड की टीम ने एक ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है. साथ ही इसके पास से उच्च गुणवत्ता वाली ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत दो करोड़ है.

West Narcotics Squad
वेस्ट नारकोटिक्स स्क्वाड
author img

By

Published : Nov 22, 2020, 4:20 AM IST

Updated : Dec 16, 2020, 6:19 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने एक नाइजीरियन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है और इसके पास से हाई क्वालिटी का ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारकोटिक्स के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है.

नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने आरोपी के पास से 503 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ के करीब है. गिरफ्तार नाइजीरियन पार्लर का नाम एडविन है, जो नाइजीरिया का रहने वाला है और इस ड्रग्स के धंधे में पिछले 7 साल से जुड़ा हुआ है.

वेस्ट नारकोटिक्स स्क्वाड ने पकड़ा ड्रग पैडलर

खुफिया जानकारी पर हुई कार्रवाई

इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट में मनाली में गिरफ्तार हो चुका है. इतना ही नहीं वह 13 महीने की सजा भी काट चुका है. दरअसल वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि एक नाइजीरियन ड्रग पेडलर तिलक नगर इलाके में ड्रग की सप्लाई के लिए आने वाला है.

इसके बाद एसआई राजेंद्र ढाका एएसआई विजेंद्र कुमार एएसआई राजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल विजय और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम बनाई गई जिसकी निगरानी नारकोटिक्स स्क्वाड के इंस्पेक्टर अरुण चौहान और एसीपी सुदेश रंगा के सुपर विजन में किया गया.

टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तिलक नगर इलाके में जाल बिछाया और कुछ देर बाद यह ड्रग पेडलर उस जगह पर आकर किसी का इंतजार करने लगा लेकिन कुछ देर इंतजार के बाद जब कोई शख्स नहीं आया तो यह वहां से जाने लगा इस बीच टीम ने फौरन इसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

पहले मनाली में हो चुका है अरेस्ट

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह 2014 में भारत आया था और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के मनाली में रहने लगा और ड्रग्स का धंधा करने लगा. उसने यह भी बताया कि दो और नाइजीरियन साथी उसके इस धंधे में जुड़े हुए थे. बाद में यह मनाली में ही गिरफ्तार हुआ और इसे 13 महीने की जेल हुई हुई साथी 3000 का फाइन भी किया गया था.

हैरानी की बात यह है की 13 महीने की सजा काटने के बाद इसे नाइजीरिया भेज दिया गया था. लेकिन दोबारा 2019 में यह फिर से भारत आ गया और 1 साल से दिल्ली में ही रह रहा था और ड्रग पैडलिंग का धंधा कर रहा था. फिलहाल तिलक नगर थाने में इसके खिलाफ 21 एनडीपीएस एक्ट और 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

टीम अब इसके दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है और इस बात का भी पता लगा रही है कि यह किन-किन लोगों को ड्रग की सप्लाई करता था.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने एक नाइजीरियन ड्रग पेडलर को गिरफ्तार किया है और इसके पास से हाई क्वालिटी का ब्राउन शुगर बरामद किया गया है. इसकी गिरफ्तारी से अंतरराष्ट्रीय स्तर पर नारकोटिक्स के धंधे का भंडाफोड़ हुआ है.

नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम ने आरोपी के पास से 503 ग्राम ब्राउन शुगर बरामद किया है. जिसकी अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत 5 करोड़ के करीब है. गिरफ्तार नाइजीरियन पार्लर का नाम एडविन है, जो नाइजीरिया का रहने वाला है और इस ड्रग्स के धंधे में पिछले 7 साल से जुड़ा हुआ है.

वेस्ट नारकोटिक्स स्क्वाड ने पकड़ा ड्रग पैडलर

खुफिया जानकारी पर हुई कार्रवाई

इससे पहले भी एनडीपीएस एक्ट में मनाली में गिरफ्तार हो चुका है. इतना ही नहीं वह 13 महीने की सजा भी काट चुका है. दरअसल वेस्ट दिल्ली नारकोटिक्स स्क्वायड की टीम को एक खुफिया जानकारी मिली थी कि एक नाइजीरियन ड्रग पेडलर तिलक नगर इलाके में ड्रग की सप्लाई के लिए आने वाला है.

इसके बाद एसआई राजेंद्र ढाका एएसआई विजेंद्र कुमार एएसआई राजेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल विजय और कॉन्स्टेबल राकेश की टीम बनाई गई जिसकी निगरानी नारकोटिक्स स्क्वाड के इंस्पेक्टर अरुण चौहान और एसीपी सुदेश रंगा के सुपर विजन में किया गया.

टीम ने सूत्रों से मिली जानकारी के आधार पर तिलक नगर इलाके में जाल बिछाया और कुछ देर बाद यह ड्रग पेडलर उस जगह पर आकर किसी का इंतजार करने लगा लेकिन कुछ देर इंतजार के बाद जब कोई शख्स नहीं आया तो यह वहां से जाने लगा इस बीच टीम ने फौरन इसे मौके से ही गिरफ्तार कर लिया और इसके पास से ब्राउन शुगर बरामद किया गया.

पहले मनाली में हो चुका है अरेस्ट

पूछताछ के दौरान उसने बताया कि वह 2014 में भारत आया था और उसके बाद हिमाचल प्रदेश के मनाली में रहने लगा और ड्रग्स का धंधा करने लगा. उसने यह भी बताया कि दो और नाइजीरियन साथी उसके इस धंधे में जुड़े हुए थे. बाद में यह मनाली में ही गिरफ्तार हुआ और इसे 13 महीने की जेल हुई हुई साथी 3000 का फाइन भी किया गया था.

हैरानी की बात यह है की 13 महीने की सजा काटने के बाद इसे नाइजीरिया भेज दिया गया था. लेकिन दोबारा 2019 में यह फिर से भारत आ गया और 1 साल से दिल्ली में ही रह रहा था और ड्रग पैडलिंग का धंधा कर रहा था. फिलहाल तिलक नगर थाने में इसके खिलाफ 21 एनडीपीएस एक्ट और 14 फॉरेनर्स एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है.

टीम अब इसके दूसरे साथी की भी तलाश कर रही है और इस बात का भी पता लगा रही है कि यह किन-किन लोगों को ड्रग की सप्लाई करता था.

Last Updated : Dec 16, 2020, 6:19 PM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.