नई दिल्ली: सुभाष नगर चौकी पुलिस ने शातिर अपराधी को गिरफ्तार किया है. उस पर एक-दो नहीं, बल्कि 70 से अधिक अलग-अलग आपराधिक मामले दर्ज हैं. वह हरि नगर थाने का बेड करेक्टर भी है.
सुभाष नगर चौकी पुलिस को जब 28 अगस्त को एक घर से कैश और ज्वेलरी चोरी होने की शिकायत मिली, तो कतई अंदाजा नहीं था कि जांच के दौरान ऐसा शातिर अपराधी उनके हत्थे चढ़ जाएगा, जो आपराधिक वारदातों के शतक को पूरा करने की दिशा में लगातार वारदातों को अंजाम दे रहा था, पुलिस टीम जब चोरी की जांच में जुटी तो एक सीसीटीवी फुटेज सामने आया.
कैब लूट की वारदात में दो बदमाशों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
सीसीटीवी में एक बाइक पर दो बदमाश दिखे, जिनमें से एक घर के अंदर दाखिल हुआ, जबकि दूसरा बाहर, लेकिन मास्क पहने होने की वजह से पहचानना मुश्किल था. कई और सीसीटीवी फुटेज चेक करने के दौरान एक में बदमाश ने कुछ देर के लिए मास्क हटाया, तो उससे बदमाश की पहचान हरि नगर के शातिर बीसी हरप्रीत उर्फ प्रीत के रूप में हुई.
फर्जी कंपनी खोल करोड़ों की ठगी करने वाले गुरुग्राम से गिरफ्तार
इसके बाद उसे गिरफ्तार किया गया और जब बाइक की जांच की गई तो वह शाहबाद डेयरी इलाके से चोरी की निकली. पूछताछ में उसने बताया कि उसके साथ समयपुर बादली का शातिर बदमाश भूमा था, जो अभी फरार है. मिली जानकारी के अनुसार, हरप्रीत फतेह नगर का रहने वाला है और उस पर चोरी, वाहन चोरी, स्नैचिंग, आर्म्स एक्ट और पुलिस पर हमले के 70 से अधिक मामले दर्ज हैं.
जानकारी के अनुसार रोहिणी जेल में उसकी मुलाकात भूमा से हुई, जो हत्या के मामले में बंद था और फिर मिलकर वारदात करनी शुरू कर दी. पुलिस ने इसके पास से दो मोबाइल बरामद किया है साथ ही इसकी गिरफ्तारी से 5 मामले सुलझा लिए गए.