ETV Bharat / state

उत्तम नगर में बारिश के बाद सड़क-चौराहे पर पानी भरने से बढ़ी परेशानी - दिल्ली में जलभराव

वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके में बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो गया. इलाके की सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया. इलाके में मेन चौराहे पर एक एक एक करके चारों रास्तों पर नजर डालें तो एक भी रास्ता ऐसा नहीं जिस पर पानी ना भरा हो. चौराहे पर पानी भरने से यहां पैदल जाने वालों के साथ ही बाइक, कार सवार को भी निकलने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है.

water logging on roads
सड़क-चौराहे पर पानी भरा
author img

By

Published : Aug 13, 2020, 8:19 AM IST

Updated : Aug 13, 2020, 8:43 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी के कई इलाकों में कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है ऐसे में बिंदापुर इलाके में जबरदस्त जलभराव हो गया. वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके में बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो गया. इलाके की सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया.

सड़क-चौराहे पर पानी भरा

चौराहे के चारों रास्ते डूबे

बिंदापुर इलाके में मेन चौराहे पर एक एक एक करके चारों रास्तों पर नजर डालें तो एक भी रास्ता ऐसा नहीं जिस पर पानी ना भरा हो. चौराहे पर पानी भरने से यहां पैदल जाने वालों के साथ ही बाइक, कार सवार को भी निकलने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बारिश के बाद जलभराव से सड़कों की हालत ऐसी है कि कहीं कोई जगह ऐसी नहीं जो डूबी ना हो.

सालों से बनी हुई है जलभराव की समस्या

अभी तो अच्छी बारिश हुई है लेकिन इन सड़कों का हाल महज कुछ देर की बारिश में भी ऐसा ही होता है. ये सड़कें नजफगढ़ रोड से जुड़ती हैं और आसपास की कई कॉलोनियों को जोड़ती हैं. इसलिए यहां से काफी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है और ये जलभराव सिर्फ इस बारिश में नहीं हो रहा. बल्कि ये जलभराव की समस्या तो यहां सालों से है, लेकिन इतने सालों में समस्या का समाधान नहीं निकला.

2 विधानसभा से जुड़ा इलाका

दरअसल यहां की ये सड़कें 2 विधानसभा इलाके में आती है. कुछ हिस्सा जनकपुरी विधानसभा तो कुछ उत्तम नगर. अब दोनों ही विधानसभा में आम आदमी के विधायक है. स्थानीय दुकानदार और निवासियों ने दोनों विधायकों से एकबार नहीं कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई हल निकला नहीं. अब इसके पीछे की वजह तो विधायक ही जाने लेकिन सच यही है कि इस जलभराव से लोगों को काफी परेशानी होती है.

नई दिल्ली: राजधानी के कई इलाकों में कल रात से रुक-रुक कर बारिश हो रही है ऐसे में बिंदापुर इलाके में जबरदस्त जलभराव हो गया. वेस्ट दिल्ली के बिंदापुर इलाके में बारिश के बाद सड़कों का बुरा हाल हो गया. इलाके की सड़कों पर पूरी तरह पानी भर गया.

सड़क-चौराहे पर पानी भरा

चौराहे के चारों रास्ते डूबे

बिंदापुर इलाके में मेन चौराहे पर एक एक एक करके चारों रास्तों पर नजर डालें तो एक भी रास्ता ऐसा नहीं जिस पर पानी ना भरा हो. चौराहे पर पानी भरने से यहां पैदल जाने वालों के साथ ही बाइक, कार सवार को भी निकलने में खासी परेशानी झेलनी पड़ रही है. बारिश के बाद जलभराव से सड़कों की हालत ऐसी है कि कहीं कोई जगह ऐसी नहीं जो डूबी ना हो.

सालों से बनी हुई है जलभराव की समस्या

अभी तो अच्छी बारिश हुई है लेकिन इन सड़कों का हाल महज कुछ देर की बारिश में भी ऐसा ही होता है. ये सड़कें नजफगढ़ रोड से जुड़ती हैं और आसपास की कई कॉलोनियों को जोड़ती हैं. इसलिए यहां से काफी संख्या में लोगों का आना जाना रहता है और ये जलभराव सिर्फ इस बारिश में नहीं हो रहा. बल्कि ये जलभराव की समस्या तो यहां सालों से है, लेकिन इतने सालों में समस्या का समाधान नहीं निकला.

2 विधानसभा से जुड़ा इलाका

दरअसल यहां की ये सड़कें 2 विधानसभा इलाके में आती है. कुछ हिस्सा जनकपुरी विधानसभा तो कुछ उत्तम नगर. अब दोनों ही विधानसभा में आम आदमी के विधायक है. स्थानीय दुकानदार और निवासियों ने दोनों विधायकों से एकबार नहीं कई बार शिकायत भी की है, लेकिन कोई हल निकला नहीं. अब इसके पीछे की वजह तो विधायक ही जाने लेकिन सच यही है कि इस जलभराव से लोगों को काफी परेशानी होती है.

Last Updated : Aug 13, 2020, 8:43 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.