ETV Bharat / state

विकासपुरी: बारिश से हुआ जलभराव, BJP ने AAP को बताया जिम्मेदार

गुरुवार को हुई जबरदस्त बारिश ने दिल्ली की सड़कों को तालाब बना दिया. इसी बीच विकासनगर के वार्ड नंबर- 23s से बीजेपी निगम पार्षद रणधीर कुमार ने इलाके में हुए जलभराव का आरोप विकासपुरी से 'आप' विधयाक महेंद्र यादव पर डाला और कहा कि वे नकारा और निकम्मे है.

water logging at shiv vihar due to heavy rain in delhi
बारिश ने खोली एमसीडी की पोल
author img

By

Published : Jun 5, 2020, 7:09 AM IST

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम हुई अचानक मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह पानी जमा होने और यातायात व्यवस्था के चरमरा जाने से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तमाम दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है.

बारिश ने खोली MCD की पोल

इसी बीच विकासनगर के वार्ड नंबर- 23 S से बीजेपी निगम पार्षद रणधीर कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने विकासपुरी से 'आप' विधयाक महेंद्र यादव पर निशाना साधा और कहा कि वे नकारा और निकम्मे है. सड़कों और नालिओं की बदतर हालत के चलते ये जलभराव हुआ है.


इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जलभराव की स्थिति से लोग परेशान नजर आए. यही हाल दिल्ली के शिव विहार का भी दिखा. महज कुछ मिनट की बारिश के कारण जलभराव हो गया. इसी बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया.

जब इलाके में हुए जल भराव को देखते हुए विकासनगर के वार्ड नंबर- 23 S से बीजेपी निगम पार्षद रणधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने विकासपुरी से आम आदमी पार्टी से विधायक महेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल से इलाके की यही हालत है.

इस इलाके के विधायक नकारा और निकम्मे हैं, जिन्होंने रोड और नालियों के कामों को उलझाकर रखा हुआ है. वहीं बीजेपी पार्षद रणधीर कुमार ने कहा कि डर भी लग रहा है कि कहीं ज्यादा बारिश होने की वजह से बगल में ही बड़ा नाला भी है, जो बैक न मार जाए. जिसकी बजह से यहां बाढ़ भी आ सकती है.

हर मॉनसून से पहले निगम की ओर से जलभराव से निजात दिलाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन हर बार उसके ये दावे खोखले साबित होते हैं. गुरुवार को भी दिल्ली में कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. इसी बीच विकासनगर के वार्ड नंबर- 23 S इलाके के बीजेपी निगम पार्षद रणधीर कुमार इस परेशानी का ठीकरा विकासपुरी से 'आप' विधयाक महेंद्र यादव पर फोड़ रहे हैं.

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में गुरुवार शाम हुई अचानक मूसलाधार बारिश की वजह से जगह-जगह पानी जमा होने और यातायात व्यवस्था के चरमरा जाने से दिल्ली नगर निगम (एमसीडी) के तमाम दावों की पोल एक बार फिर खुल गई है.

बारिश ने खोली MCD की पोल

इसी बीच विकासनगर के वार्ड नंबर- 23 S से बीजेपी निगम पार्षद रणधीर कुमार से जब इस बारे में बात की गई तो उन्होंने विकासपुरी से 'आप' विधयाक महेंद्र यादव पर निशाना साधा और कहा कि वे नकारा और निकम्मे है. सड़कों और नालिओं की बदतर हालत के चलते ये जलभराव हुआ है.


इस बारिश से लोगों को गर्मी से राहत तो मिली लेकिन जलभराव की स्थिति से लोग परेशान नजर आए. यही हाल दिल्ली के शिव विहार का भी दिखा. महज कुछ मिनट की बारिश के कारण जलभराव हो गया. इसी बीच राजनीतिक आरोप-प्रत्यारोप का दौर भी शुरू हो गया.

जब इलाके में हुए जल भराव को देखते हुए विकासनगर के वार्ड नंबर- 23 S से बीजेपी निगम पार्षद रणधीर कुमार से बात की गई तो उन्होंने विकासपुरी से आम आदमी पार्टी से विधायक महेंद्र यादव पर निशाना साधते हुए कहा कि 20 साल से इलाके की यही हालत है.

इस इलाके के विधायक नकारा और निकम्मे हैं, जिन्होंने रोड और नालियों के कामों को उलझाकर रखा हुआ है. वहीं बीजेपी पार्षद रणधीर कुमार ने कहा कि डर भी लग रहा है कि कहीं ज्यादा बारिश होने की वजह से बगल में ही बड़ा नाला भी है, जो बैक न मार जाए. जिसकी बजह से यहां बाढ़ भी आ सकती है.

हर मॉनसून से पहले निगम की ओर से जलभराव से निजात दिलाने के दावे किए जाते हैं, लेकिन हर बार उसके ये दावे खोखले साबित होते हैं. गुरुवार को भी दिल्ली में कई जगहों पर वाहनों की लंबी कतारें देखी गईं. इसी बीच विकासनगर के वार्ड नंबर- 23 S इलाके के बीजेपी निगम पार्षद रणधीर कुमार इस परेशानी का ठीकरा विकासपुरी से 'आप' विधयाक महेंद्र यादव पर फोड़ रहे हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.