ETV Bharat / state

ऑनलाइन पेंशन में धांधली के बाद मंत्री का सोशल वेलफेयर सेंटर में दौरा - Tilak Nagar Social Welfare Office

ऑनलाइन पेंशन में धांधली के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है. शुक्रवार को दिल्ली सरकार में एससी-एसटी और सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेन्द्रपाल गौतम ने तिलक नगर स्थित दिल्ली सरकार के सोशल वेलफेयर सेंटर का दौरा किया. पढ़ें पूरी खबर...

सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेन्द्रपाल गौतम पहुंचे वेलफेयर सेंटर
सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेन्द्रपाल गौतम पहुंचे वेलफेयर सेंटर
author img

By

Published : Jun 3, 2022, 7:36 PM IST

नई दिल्ली : ऑनलाइन पेंशन में धांधली के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है. शुक्रवार को दिल्ली सरकार में एससी-एसटी और सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेन्द्रपाल गौतम ने तिलक नगर स्थित दिल्ली सरकार के सोशल वेलफेयर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ कम्प्यूटर पर बैठकर उनके काम को समझा और पेंशन से जुड़े दस्तावेजों की जांच परख की. उन्होंने बताया कि पेंशन स्कीम में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद जांच चल रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली में एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. यह गिरोह दिल्ली सरकार की ऑनलाइन पेंशन स्कीम में गलत कागजात देकर लोगों के पेंशन लगा रहे थे और इसके बदले उनसे पैसा ठगा जा रहा था. अपने दौरे के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि सोशल वेलफेयर विभाग बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के मदद के लिए है. सरकारी उनको पेंशन के तौर आर्थिक मदद मुहैया कराती है. उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए जब आवेदन आता है तो विभाग कागजात के जांच के बाद तुरंत रिप्लाई किया जाता है.

सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेन्द्रपाल गौतम पहुंचे वेलफेयर सेंटर

ये भी पढ़ें: 'सांसद आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत, मनोज तिवारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

कागजात सही पाए जाने पर तुरंत काम हो जाता है, अन्यथा फोन, मैसेज और पत्र के माध्यम से आवेदनकर्ता को जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन में पता नहीं चल पाता कि किस साइबर कैफे से आवेदन किया गया है. कई बार गलत दस्तावेज के आधार पर पेंशल लगवा लिया जाता है. ऐसे मामले आ चुके हैं. इसलिए सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. मंत्री ने कहा कि वे विभिन्न जिलों में दौरा करके जांच पड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय विधायकों को अलग-अलग कैटेगरी में मिलने वाले पेंशन लिस्ट भी भेजा जा रहा है. ताकि इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके और भ्रष्टाचारियों से बचा जा सके. इस दौरान तिलक नगर इलाके के विधायक जरनैल सिंह भी मौजूद थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

नई दिल्ली : ऑनलाइन पेंशन में धांधली के मामले सामने आने के बाद दिल्ली सरकार हरकत में आ गई है. शुक्रवार को दिल्ली सरकार में एससी-एसटी और सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेन्द्रपाल गौतम ने तिलक नगर स्थित दिल्ली सरकार के सोशल वेलफेयर सेंटर का दौरा किया. इस दौरान मंत्री ने वहां कार्यरत कर्मचारियों के साथ कम्प्यूटर पर बैठकर उनके काम को समझा और पेंशन से जुड़े दस्तावेजों की जांच परख की. उन्होंने बताया कि पेंशन स्कीम में भ्रष्टाचार का मामला सामने आने के बाद जांच चल रही है.

गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही साउथ दिल्ली में एक गिरोह का भंडाफोड़ हुआ था. यह गिरोह दिल्ली सरकार की ऑनलाइन पेंशन स्कीम में गलत कागजात देकर लोगों के पेंशन लगा रहे थे और इसके बदले उनसे पैसा ठगा जा रहा था. अपने दौरे के बारे में बताते हुए मंत्री ने कहा कि सोशल वेलफेयर विभाग बुजुर्ग, विधवा और दिव्यांगों के मदद के लिए है. सरकारी उनको पेंशन के तौर आर्थिक मदद मुहैया कराती है. उन्होंने कहा कि पेंशन के लिए जब आवेदन आता है तो विभाग कागजात के जांच के बाद तुरंत रिप्लाई किया जाता है.

सोशल वेलफेयर मिनिस्टर राजेन्द्रपाल गौतम पहुंचे वेलफेयर सेंटर

ये भी पढ़ें: 'सांसद आपके द्वार' कार्यक्रम की शुरुआत, मनोज तिवारी ने सुनी लोगों की समस्याएं

कागजात सही पाए जाने पर तुरंत काम हो जाता है, अन्यथा फोन, मैसेज और पत्र के माध्यम से आवेदनकर्ता को जानकारी दी जाती है. उन्होंने कहा कि ऑनलाइन में पता नहीं चल पाता कि किस साइबर कैफे से आवेदन किया गया है. कई बार गलत दस्तावेज के आधार पर पेंशल लगवा लिया जाता है. ऐसे मामले आ चुके हैं. इसलिए सरकार पूरी सतर्कता बरत रही है. मंत्री ने कहा कि वे विभिन्न जिलों में दौरा करके जांच पड़ताल कर रहे हैं. इसके अलावा स्थानीय विधायकों को अलग-अलग कैटेगरी में मिलने वाले पेंशन लिस्ट भी भेजा जा रहा है. ताकि इस योजना का लाभ जरूरतमंदों को मिल सके और भ्रष्टाचारियों से बचा जा सके. इस दौरान तिलक नगर इलाके के विधायक जरनैल सिंह भी मौजूद थे.

ऐसी ही ज़रूरी और विश्वसनीय ख़बरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.