नई दिल्ली: कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन की मार झेल रहा देश अब धीरे-धीरे अनलॉक हो रहा है. वहीं लॉकडाउन के पहले चरण में दिल्ली पुलिस ने जिन रास्तों को बैरिकेडिंग कर बंद किया था. अब अनलॉक वन के दौरान ज्यादातर रास्तों को खोल दिया गया है. जिससे रोजाना ड्यूटी जाने वाले लोगों को किसी भी तरह की परेशानी न हो, लेकिन विकासपुरी और उत्तम नगर का मुख्य चौराहा अभी भी बंद नजर आया.
कई मुख्य जगहों को जोड़ता चौराहा
आप वीडियो में देख सकते हैं कि चौराहे को बैरिकेडिंग लगाकर बंद किया गया है और इस कारण से इस रास्ते का इस्तेमाल करने वाले वाहन चालकों को लंबे रास्ते से घूम कर जाना पड़ता है. जिसमें उनका काफी समय व्यर्थ होता है. बता दें कि यह रास्ता चंद्र विहार, पश्चिम विहार, केशोपुर मंडी और द्वारका के साथ-साथ कई मुख्य जगहों को आपस में जोड़ता है.
स्थिति का सामान्य होना मुश्किल
इसके बावजूद पुलिस द्वारा अभी तक रास्ते को बैरिकेडिंग लगाकर बंद रखना वाहन चालकों के लिए परेशानियां खड़ी कर रहा है. क्योंकि अनलॉक वन में धीरे-धीरे स्थिति सामान्य होने लगी है. लेकिन जब तक मुख्य चौराहे का यह रास्ता खोला नहीं जाएगा, तब तक यहां से गुजरने वाले वाहन चालकों के लिए स्थिति सामान्य होना मुश्किल दिख रहा है.