नई दिल्लीः राजधानी में रोज गुम होने वाले बच्चों की तलाशी के लिए ऑपरेशन मिलाप (Operation Milap) चलाया जा रहा है. इसी के तहत विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri Police) ने एक गुमशुदा बच्चे को तलाश कर उसके मां-बाप को सौंप दिया. दरअस विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri Police) थाने में बच्चे के गुमशुदगी की शिकायत की गई थी.
विकासपुरी पुलिस (Vikaspuri Police) ने अपहरण का मामला दर्ज कर छानबीन शुरू दिया. मामले की गंभीरता को देखते हुए एसीपी और एसएचओ के नेतृत्व में टीम बनाई गई. पुलिस टीम ने टेक्निकल सर्विलांस और लोकल सोर्सेस की मदद से बच्चे को कुछ घंटे बाद बच्चे को ढूंढ निकाला और सकुशल उसके परिवार को सौंप दिया.
यह भी पढ़ेंः- डाबड़ी: 17 साल की गुमशुदा लड़की को पुलिस ने ढूंढ़ निकाला
ऑपरेशन मिलाप है दिल्ली पुलिस का अभियान
बच्चे के मिलने के बाद परिवार में खुशी लौट आई. साथ ही उन्होंने दिल्ली पुलिस का शुक्रिया भी अदा किया. दरअसल दिल्ली पुलिस कमिश्नर (Delhi Police Commissioner) के निर्देश के बाद खोये हुए बच्चों को ढूंढने के लिए दिल्ली पुलिस (Delhi Police) ऑपरेशन मिलाप (Operation Milap) अभियान चला रही है.