नई दिल्ली: वेस्ट डिस्ट्रिक्ट के विकासपुरी थाने की पुलिस टीम ने न्यू ईयर पर नाइट पेट्रोलिंग के दौरान एक बदमाश को गिरफ्तार किया है. बदमाश के पास से एक कंट्री मेड पिस्टल, चोरी के 3 मोबाइल फोन और एक बाइक बरामद की गई है.
पेट्रोलिंग के दौरान हुआ शक
वेस्ट डीसीपी दीपक पुरोहित के मुताबिक न्यू ईयर के सेलिब्रेशन के मौके पर अलर्ट एसीपी तिलक नगर राजेन्द्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ विकासपुरी महेंद्र दहिया, सब इंस्पेक्टर अमित सिंह, हेड कांस्टेबल प्रदीप, भगत और कॉन्स्टेबल रूप की टीम पेट्रोलिंग कर रही थी.
भागने की कोशिश
उसी दौरान उन्होंने सीआरपीएफ कैंप के पास एक शख्स को संदिग्ध परिस्थितियों में बाइक से जाते हुए देखा. जिसके बाद पुलिस टीम ने उसे रुकने का इशारा किया. लेकिन पुलिस का इशारा देखते ही वो आउटर रिंग रोड पीरागढ़ी की तरफ भागने की कोशिश करने लगा.
पुलिस ने पीछा कर किया गिरफ्तार
लेकिन अलर्ट पुलिस टीम ने बदमाश का पीछा कर उसे गिरफ्तार कर लिया. तलाशी में मौके पर उसके पास से कंट्री मेड पिस्टल, बाइक और चोरी के तीन स्मार्ट फोन बरामद हुए.
नशे की लत के लिए करता था लूटपाट और चोरी
पूछताछ में पकड़े गए बदमाश का नाम शहनवाज बताया जा रहा है. शहनवाज उत्तम नगर का रहने वाला है. पूछताछ में पता चला कि वो नशे की लत को पूरा करने के लिए लूटपाट और चोरी की वारदात करता था. शहनवाज न्यू ईयर पर वारदात करने निकला था, लेकिन पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर तिहाड़ जेल पहुंचा दिया है.