नई दिल्ली: उत्तम नगर थाने का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमे लहूलुहान एक युवक पुलिस पर मारपीट का आरोप लगा रहा है. जब पुलिस से बात हुई तो कहानी कुछ और ही निकली. पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार इस शख्स पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जब आरोपी को पुलिस पकड़नी गई तो आरोपी ने पकड़े जाने के डर से पुलिस पर हमला कर दिया और खुद को सर्जिकल ब्लेड से लहूलुहान कर लिया. मामला द्वारका डिस्ट्रिक के उत्तम नगर थाना इलाके का है.
6 जुलाई का है वीडियो
दरसअल द्वारका जिले के उत्तम नगर थाना इलाके में तीन आपराधिक मामलों में आरोपी को पकड़ने के लिए पुलिस टीम पहुंची थी, लेकिन पकड़े जाने के डर से आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया और खुद को सर्जिकल ब्लेड से घायल कर लिया. उत्तम नगर थाने के इंस्पेक्टर राम किशोर ने बताया कि 6 जुलाई का यह वीडियो है. वीडियो में घूम रहे शख्स पर पहले से तीन आपराधिक मामले दर्ज हैं. जिनके बारे में जांच कर रही पुलिस टीम उसे पकड़ने के लिए उत्तम नगर के जेजे कालोनी पहुंची थी. वहां आरोपी ने पुलिस पर हमला कर दिया और फिर देखते ही देखते लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई, जिसके बाद काफी संख्या में लोग उत्तम नगर थाने के बाहर आ गए.
आरोपी का चल रहा इलाज
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अपने बचाव में कहा कि यह पहले से कई आपराधिक मामलों में आरोपी है. इसने पहले भी कई बार पुलिस पर हमला किया है और 6 जुलाई को भी किया. वीडियो में जिस पुलिसकर्मी पर पिटाई करने का आरोप लग रहा है वो सिविल ड्रेस में दिखाई दे रहा है. उस पुलिसकर्मी के भी कपड़े फटे हुए दिखाई दे रहे हैं. उत्तम नगर थाने के एसएचओ राम किशोर का कहना है कि आरोपी का इलाज उसके घर पर चल रहा है. डॉक्टर की सलाह के बाद ही पुलिस उसे पकड़ने के लिए फिर से जाएगी.