नई दिल्लीः राजधानी में दिल्ली त्योहारी सीजन में सब्जियों की महंगाई ने आम उपभोक्ताओं की परेशानी बढ़ा दी है. नवरात्रि के समय सब्जियों के दाम बढ़ने से रसोई का बजट गड़बड़ा गया है और रसोई से सब्जियां नदारद होती जा रही हैं. आलू और अन्य सब्जियों के दामों में बेतहाशा वृद्धि ने हालात को और कठिन बना दिया है, जो आलू कुछ दिनों पहले 30 रुपये किलो बिक रहा था, वो अब 45 से 50 रुपये किलो हो गया है.
वहीं प्याज के दामों में भी वृद्धि देखने को मिल रही है. जबकि नवरात्रि में प्याज की खरीदारी कम होती है. राजधानी में प्याज 80 रुपये किलो तक पहुच गया है. टमाटर भी अब लाल होने लगा है, जो टमाटर कुछ दिनों पहले 40 रुपये किलो था, अब वो 60 रुपये किलो मिल रहा है.
इस बारे में दुकानदारों का कहना है कि अचानक सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह मंडियों में कम सब्जियों का आना है, जिस कारण सब्जियों के दाम बढ़ गए हैं. दुकानदारों का कहना है कि सब्जियों के दाम बढ़ने की वजह से ग्रहक कम आ रहे हैं, जिस मंडी में भारी भीड़ रहती थी, अब वह मंडी खाली नजर आ रही है.