नई दिल्ली: केंद्र की मोदी सरकार के नौ साल पूरे होने पर भाजपा के नेता और कार्यकर्ता उनकी उपलब्धियों को घर घर जाकर गिना रहे हैं. विदेश मंत्री एस जयशंकर गुरुवार को वेस्ट दिल्ली आए और लोगों से बात की. जनकपुरी के दिल्ली हाट में इनफ्लुएंसर नाम से कार्यक्रम आयोजित किया गया था. जिसमें उन्होंने लोगों को मोदी सरकार के कार्यकाल के दौरान किए गए कार्यों को बताया. उसके बाद उन्होंने सवाल जवाब का कार्यक्रम रखा, जिसमें वहां मौजूद युवाओं ने अलग-अलग मुद्दे पर उनसे सवाल पूछा.
इस दौरान उन्होंने बेबाकी से सभी सवालों का जवाब दिया. किसी ने कहा कि इतने बड़े लोकतंत्र का विदेश मंत्री इतना साधारण और डाउन टू अर्थ हो सकता है तो, किसी ने कश्मीर मुद्दे पर सवाल पूछा. कार्यक्रम में वेस्ट दिल्ली के सांसद प्रवेश वर्मा भी मौजूद थे. जिन्होंने केजरीवाल सरकार पर खूब चुटकी लेते हुए कहा कि केजरीवाल सरकार शराब की स्कीम लाई जो खराब थी और उसे वापस लेना पड़ा. उसके बाद उन्होंने कहा कि इसी का नतीजा है कि इन दिनों दिल्ली सरकार के दो मंत्री जेल में है. कार्यकर्ताओं ने जोर से नारा लगाया तो उन्होंने कहा कि अभी तो सिर्फ मनीष सिसोदिया ने सुना है. इसलिए एक बार और जोर से नारा लगा दे ताकि सत्येंद्र जैन भी सुन ले.
उन्होंने दिल्ली के मुख्यमंत्री के बारे में कहा कि पिछले 9 सालों में दिल्ली की जनता से तो कभी मिले नहीं, लेकिन ममता बनर्जी और अन्य नेताओं से मिलते हैं. दिल्ली सरकार के उन दावों पर भी हमला किया, जिसमें सरकार दिल्ली में वर्ल्ड क्लास स्कूल बनाने की बात अक्सर कहती है. उन्होंने कहा कि दिल्ली सरकार का कोई भी प्रतिनिधि जिसके बच्चे इस स्कूल में पढ़ते हो तो मुझे बताएं. इससे पहले विदेश मंत्री एस जयशंकर तिलक विहार इलाके में 84 दंगा पीड़ितों के परिवार से मिले.
ये भी पढ़ें : दिल्ली बीजेपी ने गिनाई मोदी सरकार की नौ साल की उपलब्धियां, जानें पूरी बातें