नई दिल्ली: राजधानी में एक बार रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां के नारायणा क्षेत्र में एक तेज रफ्तार ट्रक अनियंत्रित हो गया और सड़क किनारे खड़ी कार और ऑटो में जोरदार टक्कर (Uncontrolled truck collided with car and auto) मारी. हादसे में एक व्यक्ति भी गंभीर रूप से घायल हो गया. बताया जा रहा है कि हादसा, शनिवार रात करीब दो बजे हुआ.
घटना में धौलाकुआं से मायापुरी जाने वाली रिंग रोड पर एक ट्रक काफी तेज गति से जा रहा था, जो अनियंत्रित होकर अचानक ढाबे की तरफ मुड़ गया और वहां खड़ी कार और ऑटो में जा भिड़ा. हालांकि वहां पेड़ होने की वजह से ट्रक सीधा वहां स्थित एक ढाबे के सामने जाकर रुक गया. जिस वक्त यह हादसा हुआ, उस वक्त ढाबा खुला हुआ था. अगर ट्रक नहीं रुकता तो वह सीधा ढाबे में जा घुसता, जिससे बड़ा हादसा हो सकता था. लोगों ने बताया कि ट्रक पर सरिया लदा हुआ था और टक्कर इतनी जोरदार थी की ऑटो बुरी तरह से क्षतिग्रस्त होकर ट्रक के अंदर फस गया, जबकि कार का आधा से अधिक हिस्सा ऑटो के ऊपर चला गया.
यह भी पढ़ें-नोएडा: तेज रफ्तार कैंटर ने मारी बाइक में टक्कर, दो की मौत, आरोपी चालक गिरफ्तार
वाले के ऊपर पहुंच गया घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची पुलिस ट्रक में फंसे घायल को अस्पताल पहुंचाया और फिलहाल ट्रक में फंसी ऑटो और कार को निकालने की कोशिश की जा रही है. पुलिस और स्थानीय लोगों से मिली जानकारी के अनुसार, घायल व्यक्ति ऑटो चालक है क्योंकि वहां खड़ी कार में कोई सवार नहीं था.
यह भी पढ़ें-नोएडाः दुर्घटना में घायल बीटेक की छात्रा के इलाज में मदद के लिए पुलिसकर्मी देंगे एक दिन का वेतन