ETV Bharat / state

पश्चिमी दिल्ली में दो मोबाइल स्नैचर गिरफ्तार, 13 मोबाइल बरामद - वेस्ट दिल्ली में मोबाइल स्नैचर

वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो शातिर झपटमार जो बैड कैरेक्टर भी हैं को गिरफ्तार किया है. साथ ही झपटमारी के दौरान छीने हुए फोन के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है.

two-mobile-snatcher-arrested-in-west-delhi
two-mobile-snatcher-arrested-in-west-delhi
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 5:33 PM IST

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो शातिर झपटमार जो बैड कैरेक्टर भी हैं को गिरफ्तार किया है. साथ ही झपटमारी के दौरान छीने हुए फोन के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है, जो गफ्फार मार्केट का किंग पिन है.

शातिर स्नैचर और रिसीवर अरेस्ट

स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़े ये शातिर झपटमार हिमांशु कपूर और दीपांशु है और तीसरा इनसे ऐसे मोबाइल खरीदने वाले रिसीवर भी हैं, जो ऐसे मोबाइल का सबसे बड़े बाजार गफ्फार मार्केट का किंगपिन भी है. दरअसल स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्स्टेबल राशिद को इन दोनों स्नैचर के आने की खुफिया जानकारी मिली थी. ये दोनों रिसीवर से मिलने आने वाला है. इस जानकारी को सीनियर अधिकारियों को बताने के बाद टीम बनाई गई और टीम ने पश्चिम विहार इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया. ये जिस बाइक से आये वो चोरी की निकली. इनके पास से 13 महंगे मोबाइल बरामद किये गए जो झपटमारी के दौरान राजौरी गार्डन, हरि नगर और नारायणा इलाके से छीने गए थे. हालांकि अभी 8 और मोबाइल मिले हैं. जिसे मामलों के साथ लिंक करने में टीम जुटी है कि आखिर किस इलाके से और किसके साथ झपटमारी की गई.

एक पर 20 और दूसरे पर 8 मामले दर्ज

आरोपी हिमांशु राजौरी गार्डन का बैड कैरेक्टर है और इस पर पहले से 20 मामले दर्ज हैं, जबकि दीपांशु पर 1 मामला है, जबकि तीसरे आरोपी राजन पर 8 मामले दर्ज हैं और ये नबी करीम थाने का बैड कैरेक्टर भी है.

नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली स्पेशल स्टाफ की टीम ने दो शातिर झपटमार जो बैड कैरेक्टर भी हैं को गिरफ्तार किया है. साथ ही झपटमारी के दौरान छीने हुए फोन के खरीदार को भी गिरफ्तार किया है, जो गफ्फार मार्केट का किंग पिन है.

शातिर स्नैचर और रिसीवर अरेस्ट

स्पेशल स्टाफ के हत्थे चढ़े ये शातिर झपटमार हिमांशु कपूर और दीपांशु है और तीसरा इनसे ऐसे मोबाइल खरीदने वाले रिसीवर भी हैं, जो ऐसे मोबाइल का सबसे बड़े बाजार गफ्फार मार्केट का किंगपिन भी है. दरअसल स्पेशल स्टाफ के हेड कॉन्स्टेबल राशिद को इन दोनों स्नैचर के आने की खुफिया जानकारी मिली थी. ये दोनों रिसीवर से मिलने आने वाला है. इस जानकारी को सीनियर अधिकारियों को बताने के बाद टीम बनाई गई और टीम ने पश्चिम विहार इलाके से इन्हें गिरफ्तार किया. ये जिस बाइक से आये वो चोरी की निकली. इनके पास से 13 महंगे मोबाइल बरामद किये गए जो झपटमारी के दौरान राजौरी गार्डन, हरि नगर और नारायणा इलाके से छीने गए थे. हालांकि अभी 8 और मोबाइल मिले हैं. जिसे मामलों के साथ लिंक करने में टीम जुटी है कि आखिर किस इलाके से और किसके साथ झपटमारी की गई.

एक पर 20 और दूसरे पर 8 मामले दर्ज

आरोपी हिमांशु राजौरी गार्डन का बैड कैरेक्टर है और इस पर पहले से 20 मामले दर्ज हैं, जबकि दीपांशु पर 1 मामला है, जबकि तीसरे आरोपी राजन पर 8 मामले दर्ज हैं और ये नबी करीम थाने का बैड कैरेक्टर भी है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.