नई दिल्ली: वेस्ट दिल्ली के हरिनगर थाना इलाके के अशोक नगर में पति-पत्नी और नौकरानी की हत्या के मामले में पुलिस ने कार्रवाई करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार (two arrested in triple murder case in delhi) किया है. आरोपियों के नाम सचिन और सुजीत बताए जा रहे हैं. वहीं हत्या की वजह आरोपी की नाराजगी बताई जा रही है जिसकी वजह से उसने ऐसा कदम उठाया. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की भी तलाश कर रही है.
जिले के डीसीपी घनश्याम बंसल ने बताया कि आरोपी अनिल और उसकी गर्लफ्रेंड, मृतक समीर की पत्नी शालू के ब्यूटी पार्लर में काम करते थे. हाल ही में शालू ने अनिल की गर्लफ्रेंड को नौकरी से निकाल दिया गया था. वहीं समीर ने भी आरोपी को धमकी दी थी. इसके बाद अनिल बहुत नाराज हुआ और समीर और उसकी पत्नी की हत्या की साजिश रच डाली. इसके लिए उसने अपने कुछ और साथियों के साथ मिलकर योजना बनाई. मंगलवार सुबह जब आरोपी वारदात को अंजाम दे रहे थे तो उसी समय नौकरानी भी वहां आ पहुंची जिसके बाद आरोपियों ने उसे भी मौत के घाट उतार दिया. इसके बाद वे सभी घर में मौजूद मोबाइल एवं कीमती सामान लेकर भाग गए.
यह भी पढ़ें-दिल्ली में बिजनेसमैन दंपती की चाकू मारकर हत्या, नौकरानी पहुंची तो उसे भी मार डाला
पुलिस ने बताया कि चोरी किए गए सामानों के साथ घटना में इस्तेमाल किया गया हथियार भी बरामद कर लिया गया है. सीसीटीवी फुटेज में देखा गया कि आरोपी घर में सुबह 8 बजे के करीब आए और सुबह 9 बजे उन्हें घर से बाहर भागते हुए देखा गया. पुलिस का दावा है कि नौकरानी सपना के घर में आने से 10 मिनट पहले ही आरोपी अनिल पहुंचा था. सपना की डेड बॉडी निचली मंजिल पर पाई गई. वहीं मृतक समीर के चेहरे पर घाव के कई निशान थे. पुलिस मामले में अन्य आरोपियों की तलाश करने के लिए लगातार छापेमारी कर रही है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप