नई दिल्ली: राजधानी के मुंडका थाने की पुलिस टीम ने अनोखे तरीके से शराब की तस्करी करने के दो अलग-अलग मामलों का खुलासा करते हुए 2 लोगों को गिरफ्तार किया है. इनके पास से 20 कार्टून अवैध शराब बरामद की गई है.
जैकेट में भरकर ले जा रहा था शराब
डीसीपी डॉ. अ.कोन ने बताया कि पहले मामले में एएसआई रमेश और कॉन्स्टेबल हरीश टिकरी बॉर्डर पिकेट पर तैनात थे. जब उन्होंने भीषण गर्मी के बीच एक व्यक्ति को जैकेट पहने हुए देखा तो उन्हें उस पर शक हुआ जिसके बाद व्यक्ति को रोककर उसकी तलाशी ली गई. तलाशी में उसकी जैकेट से 100 क्वार्टर शराब बरामद की गई.
कूड़े ले जाने वाले रिक्शे से 18 कार्टून शराब
वहीं दूसरे मामले में हेड कांस्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल संजय पेट्रोलिंग ड्यूटी पर तैनात थे. इस दौरान उन्होंने कूड़ा ले जाने वाले रिक्शा में शराब तस्करी करने वाले एक व्यक्ति को पकड़ा, जो कूड़े के ढेर में शराब के 18 कार्टून छुपा कर ले जा रहा था.
एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज
इन दोनों की पहचान यीशु और जगमोहन शाक्य के रूप में हुई है. जिसके बाद इन पर मुंडका थाने में एक्साइज एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है और अब पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.