नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली के विकासपुरी इलाके में मुख्य सड़क पर पिछले 10 दिन से एक पेड़ गिरा पड़ा हुआ था. इसे हटाने के लिए प्रशासन की ओर से कोई भी अधिकारी और कर्मचारी नहीं आया. ऐसे में ईटीवी भारत ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ दिखाया. इसके बाद स्थानीय आम आदमी पार्टी के विधायक महेंद्र यादव ने इस समस्या को संज्ञान में लेते हुए कार्रवाई की और उस पेड़ को वहां से हटवा दिया.
ये भी पढ़े- दिल्ली के विकासपुरी में मेन रोड पर गिरा पेड़, राहगीर हो रहे परेशान
दरसअल, विकासपुरी इलाके की मुख्य सड़क पर एक पेड़ कई दिनों से गिरा हुआ था. उसके कारण एक्सीडेंट का खतरा भी बना रहता था. यहां तक कि कई बार इस पेड़ के कारण लोगों को दिक्कतों का सामना भी करना पड़ा.
बावजूद इसके कोई भी एजेंसी इसकी सूद लेने नहीं आई. फिर ईटीवी भारत की नजर इस समस्या पर पड़ी, तो ईटीवी ने इस खबर को प्राथमिकता के साथ दिखाया. इसके बाद 'आप' विधयाक महेंद्र यादव ने एक्शन लेते हुए तुंरत इस पेड़ को वहां से हटवाया. स्थानीय लोगों ने ईटीवी भारत को धन्यवाद किया.