ETV Bharat / state

घंटों लगता है लंबा जाम, पीरागढ़ी चौक पर अतिक्रमण से बढ़ी परेशानी - peeragarhi chowk

पीरागढ़ी चौक पर जाम की समस्या हर वक्त बनी रहती है. लोगों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन से लेकर पीरागढ़ी चौराहे तक पटरी पर कई रेहड़ी-पटरी लगी हुई है. इतना ही नहीं रोहतक रोड पर गाड़ियों का जाम फैलता ही जा रहा है.

traffic jam became big problem at peeragarhi chowk in delhi
पीरागढ़ी चौक में लगा लंबा जाम
author img

By

Published : Feb 14, 2020, 12:39 PM IST

नई दिल्ली: पीरागढ़ी चौक पर अतिक्रमण और जाम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जाम की वजह से लोगों को यहां रोज घंटो तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पीरागढ़ी चौक पर लगा लंबा जाम

मेट्रो स्टेशन-पीरागढ़ी चौराहे तक लगी कई रेहड़ी-पटरी

पीक आवर्स में जाम और भी भयानक हो जाता है. लोगों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन से लेकर पीरागढ़ी चौराहे तक पटरी पर कई रेहड़ी-पटरी लगी हुई है. कहीं पर अवैध पार्किंग है, तो कहीं रेहड़ी वाले हैं. अतिक्रमण के कारण रोहतक रोड पर गाड़ियों का जाम फैलता ही जा रहा है. घंटो तक जाम में लोगों को खड़ा रहना पड़ता है. इस रास्ते से रोजाना सफर करने वाले लोगों का कहना है कि रोहतक रोड से नांगलोई और बहादुरगढ़ जाने वाले ट्रैफिक को भी यहां घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है. यहां हमेशा गाड़ियां रुकी हुए दिखाई देती है.

इतना ही नहीं यहां पर अव्यवस्थित ढंग से हमेशा गाड़ियां खड़ी रहती हैं. इसके अलावा यहां पर दुकानों पर आए ग्राहक और सवारी गाड़ियों को रोड पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी कर देते हैं.

नई दिल्ली: पीरागढ़ी चौक पर अतिक्रमण और जाम खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. जाम की वजह से लोगों को यहां रोज घंटो तक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.

पीरागढ़ी चौक पर लगा लंबा जाम

मेट्रो स्टेशन-पीरागढ़ी चौराहे तक लगी कई रेहड़ी-पटरी

पीक आवर्स में जाम और भी भयानक हो जाता है. लोगों का कहना है कि मेट्रो स्टेशन से लेकर पीरागढ़ी चौराहे तक पटरी पर कई रेहड़ी-पटरी लगी हुई है. कहीं पर अवैध पार्किंग है, तो कहीं रेहड़ी वाले हैं. अतिक्रमण के कारण रोहतक रोड पर गाड़ियों का जाम फैलता ही जा रहा है. घंटो तक जाम में लोगों को खड़ा रहना पड़ता है. इस रास्ते से रोजाना सफर करने वाले लोगों का कहना है कि रोहतक रोड से नांगलोई और बहादुरगढ़ जाने वाले ट्रैफिक को भी यहां घंटों जाम में खड़ा रहना पड़ता है. यहां हमेशा गाड़ियां रुकी हुए दिखाई देती है.

इतना ही नहीं यहां पर अव्यवस्थित ढंग से हमेशा गाड़ियां खड़ी रहती हैं. इसके अलावा यहां पर दुकानों पर आए ग्राहक और सवारी गाड़ियों को रोड पर अव्यवस्थित ढंग से खड़ी कर देते हैं.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.