नई दिल्ली: तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही वाहन चोरी, स्नैचिंग और लूट की वारदातों में शामिल है. दोनों बदमाशों की पहचान परमिंदर सिंह उर्फ प्रिंस और नितिन शर्मा और आशीष शर्मा के रूप में हुई है.
घर के सामने से चोरी की थी स्कूटी
एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, तिलक नगर थाने में एक व्यक्ति ने उसके घर के सामने से स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद एसीपी राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास साहू, हेड कांस्टेबल गुरजीत, संदीप और कांस्टेबल सचिन की टीम मामले की छानबीन में जुट गई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू की.
CCTV फुटेज की मदद से हुई पहचान
इसमें पुलिस ने 2 लोगों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की. सिर्फ यही नहीं इनकी निशानदेही पर तिलक नगर और ख्याला इलाके से चुराई गई एक बाइक और तीन स्कूटी और बरामद की गई.
अलग-अलग थानों में दर्ज 12 मामले
जानकारी के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से तिलक नगर और ख्याला थाना के 5 मामलों का खुलासा हुआ है और परमिंदर उर्फ प्रिंस पर अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.