ETV Bharat / state

पुलिस के हत्थे चढ़े 2 शातिर वाहन चोर, गिरफ्तारी से 5 मामलों का हुआ खुलासा

author img

By

Published : Aug 11, 2020, 1:50 PM IST

दिल्ली में अनलॉक फेस-3 में लूट और चोरी की वारदातों का ग्राफ बढ़ता ही जा रहा है. ताजा मामला दिल्ली के तिलक नगर का है. जहां पुलिस ने वाहन चोरी, झपटमारी और लूट की वारदातों को अंजाम देने वाले दो बदमाशों को गिरफ्तार किया है.

tilak nagar police arrested two auto lifters through which five cases solved in delhi
तिलन नगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर

नई दिल्ली: तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही वाहन चोरी, स्नैचिंग और लूट की वारदातों में शामिल है. दोनों बदमाशों की पहचान परमिंदर सिंह उर्फ प्रिंस और नितिन शर्मा और आशीष शर्मा के रूप में हुई है.

तिलन नगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर

घर के सामने से चोरी की थी स्कूटी

एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, तिलक नगर थाने में एक व्यक्ति ने उसके घर के सामने से स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद एसीपी राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास साहू, हेड कांस्टेबल गुरजीत, संदीप और कांस्टेबल सचिन की टीम मामले की छानबीन में जुट गई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू की.

CCTV फुटेज की मदद से हुई पहचान

इसमें पुलिस ने 2 लोगों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की. सिर्फ यही नहीं इनकी निशानदेही पर तिलक नगर और ख्याला इलाके से चुराई गई एक बाइक और तीन स्कूटी और बरामद की गई.

अलग-अलग थानों में दर्ज 12 मामले

जानकारी के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से तिलक नगर और ख्याला थाना के 5 मामलों का खुलासा हुआ है और परमिंदर उर्फ प्रिंस पर अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

नई दिल्ली: तिलक नगर थाने की पुलिस टीम ने दो शातिर बदमाशों को गिरफ्तार किया है. दोनों ही वाहन चोरी, स्नैचिंग और लूट की वारदातों में शामिल है. दोनों बदमाशों की पहचान परमिंदर सिंह उर्फ प्रिंस और नितिन शर्मा और आशीष शर्मा के रूप में हुई है.

तिलन नगर पुलिस के हत्थे चढ़े दो वाहन चोर

घर के सामने से चोरी की थी स्कूटी

एडिशनल डीसीपी समीर शर्मा के अनुसार, तिलक नगर थाने में एक व्यक्ति ने उसके घर के सामने से स्कूटी चोरी होने का मामला दर्ज करवाया था. जिसके बाद एसीपी राजेंद्र भाटिया की देखरेख में एसएचओ सुनील कुमार, सब इंस्पेक्टर विकास साहू, हेड कांस्टेबल गुरजीत, संदीप और कांस्टेबल सचिन की टीम मामले की छानबीन में जुट गई और घटनास्थल के आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज की जांच शुरू की.

CCTV फुटेज की मदद से हुई पहचान

इसमें पुलिस ने 2 लोगों की पहचान करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया और इनके पास से चोरी की स्कूटी बरामद की. सिर्फ यही नहीं इनकी निशानदेही पर तिलक नगर और ख्याला इलाके से चुराई गई एक बाइक और तीन स्कूटी और बरामद की गई.

अलग-अलग थानों में दर्ज 12 मामले

जानकारी के अनुसार, इनकी गिरफ्तारी से तिलक नगर और ख्याला थाना के 5 मामलों का खुलासा हुआ है और परमिंदर उर्फ प्रिंस पर अलग-अलग थानों में 12 मामले दर्ज हैं, जिसके बाद पुलिस आगे की कार्रवाई कर रही है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.