नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में महज छोटी-छोटी बात पर लोगों को इतना गुस्सा आता है कि वह हाथ उठाने से गुरेज नहीं करते. अब तिहाड़ जेल नंबर 6 की हेड वार्डर ज्योति आर्य का सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. जिसमें वह अपने पड़ोसी की नौकरानी को पीटते नजर आ रही हैं. यह सीसीटीवी 15 जुलाई की सुबह का है. जिसमें साफ तौर पर यह देखा जा सकता है कि ज्योति आर्य अपने घर से बाहर निकलती है. तभी घर के करीब पड़े कुड़े को लेकर पड़ोस में रहने वाली महिला को कुछ कहती है. इसके बाद ज्योति आर्य और महिला के बीच तीखी बहस होती है.
इस बीच वार्डर पड़ोसी महिला के हाथ में पड़ी थाली पर झटका देती है, जिससे थाली में रखा सामान गिर जाता है. इसके बाद वो पड़ोसी की नौकरानी पर भी हाथ उठाती हैं उसके बाल को पकड़कर घसीटती है. फिर अपनी स्कूटी निकल जाती है. नौकरानी और उसके मालकिन ने हरी नगर थाने में लिखित शिकायत दी. जिसके बाद ज्योति आर्य के खिलाफ एनसीआर काटा गया. जिसमें धारा 323 और 506 के तहत मामला दर्ज किया गया है. पीड़ित ने अपनी शिकायत में लिखा है कि ज्योति आर्य पुलिस का धौंस दिखा कर धमकाते हैं.
हालांकि इस संबंध में तिहाड़ जेल के पीआरओ अरविंद कुमार से जानकारी लेने की कोशिश की गई, लेकिन उन्होंने व्यक्तिगत मामला बताकर कुछ भी बताने से इंकार कर दिया. इस सीसीटीवी से साफ है कि छोटी-छोटी बात पर दिल्ली में लोगों को इतना गुस्सा आता है कि वह हाथ उठा देते है. कभी-कभी यह गुस्सा जानलेवा भी साबित हो जाता है.
ये भी पढ़ें : Prisoner Commits Suicide: तिहाड़ जेल में कैदी ने की आत्महत्या, सुरक्षा व्यवस्था पर फिर उठे सवाल