नई दिल्ली: तिलक विहार पुलिस ने तीन शातिर अपराधियों को गिरफ्तार किया है, जो इलाके में वाहन चोरी की वारदात को अंजाम देते थे. पुलिस ने इनके कब्जे से चोरी की चार स्कूटी बरामद की है. अपराधियों की उम्र 18 से 20 साल है.
13 मार्च को तिलक विहार चौकी में तैनात हेड कॉन्स्टेबल राजेंद्र, कॉन्स्टेबल सचिन, कॉन्स्टेबल सुनील और कॉन्स्टेबल दिनेश इलाके में पेट्रोलिंग ड्यूटी कर रहे थे, इसी दौरान दो स्कूटी पर सवार लड़के वहां से गुजर रहे थे. पुलिस को उनके हाव-भाव संदिग्ध दिखने पर उन्हें रुकने का इशारा किया, लेकिन स्कूटी पर सवार लड़के रोकने की बजाय वहां से भागने की कोशिश करने लगे, लेकिन मौके पर मौजूद पुलिस वालों ने सतर्कता दिखाते हुए उन्हें पकड़ लिया. जांच करने पर स्कूटी तिलक नगर थाना इलाके से चोरी की निकली और जब बदमाशों से सख्ती से पूछताछ की गई तो दो और स्कूटी इनके कब्जे से बरामद हुई, वह भी चोरी की थी.
ये भी पढ़ें: शाहीन बाग थाना इलाके का कुख्यात बदमाश गिरफ्तार
जिले के DCP घनश्याम बंसल से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के नाम चरणजीत सिंह उर्फ मन्नी, दूसरे आरोपी का नाम जसमीत सिंह है जो महज 18 साल का है, जबकि तीसरे आरोपी का नाम जसवीर सिंह है जो 20 साल का है. यह तीनों आरोपी तिलक नगर इलाके के ही रहने वाले हैं.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत एप