नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली का जब जिक्र होता है तो अक्सर चमचमाती सड़कों पर दौड़ती सरपट गाड़ियां, ऊंची इमारतें और ऐतिहासिक धरोहर की ओर ध्यान जाता है, लेकिन जमीनी स्तर पर अगर देखें तो तस्वीर कुछ और नजर आती है. देश की राजधानी दिल्ली में आज भी लोग पानी, सड़क और शौचालय की कमी से परेशान हैं. दिल्ली के कुछ इलाके ऐसे भी हैं जहां मूलभूत सुविधाएं मौजूद नहीं है.
दिल्ली के मोती नगर के एक इलाके में आज भी शौचालय नहीं है. ईटीवी भारत की टीम ने मोती नगर स्थित लक्ष्मी गार्डन में जा कर लोगों से बातचीत की और समझने की कोशिश की क्यों आज भी इस इलाके में शौचालय मौजूद नहीं है.
घरों में नहीं है शौचालय की सुविधा
मामले में इलाके की प्रधान नीलम ने बताया कि यहां छोटी बस्ती है जिसमें हजार के आसपास लोग रहते हैं, अधिकतर लोग इस बस्ती में मजदूर वर्ग हैं, छोटे-छोटे घर होने के कारण लोग अपने घरों में शौचालय नहीं बना सकते. जिस वजह से स्थानीय लोगों को दूर जाकर शौचालय करना पड़ता है.
छेड़खानी का लगा रहता है डर
स्थानीय महिलाओं ने बताया कि शौचालय दूर होने के कारण काफी समस्याएं झेलनी पड़ती है, शौचालय जाने के लिए किसी को साथ लेकर जाना पड़ता है क्योंकि शौचालय दूर है और रास्ते में छेड़खानी का डर लगा रहता है. लोगों जब अपनी समस्या पार्षद के सामने रखी तो उन्होंने कहा कि यहां पर शौचालय बनाने की कोई जगह नहीं है.