ETV Bharat / state

शिवाजी विहार के गुरुद्वारा में चोरी की घटना, चोरों का पता लगाने में जुटी पुलिस - ख्याला थाना इलाके के शिवाजी विहार

नए साल के आगमन से पहले दिल्ली में पुलिस चाक-चौबंद सुरक्षा इंतजाम होने का दावा करती है. वहीं वेस्ट दिल्ली में बुधवार तड़के ख्याला थाना इलाके के शिवाजी विहार स्थित गुरुद्वारा श्री सिंहसभा में चोरों ने चोरी की घटना को अंजाम दिया.

delhi news
गुरुद्वारा में चोरी
author img

By

Published : Dec 31, 2022, 9:19 AM IST

गुरुद्वारा में चोरी

नई दिल्ली: दिल्ली के शिवाजी विहार स्थित गुरुद्वारा श्री सिंहसभा में चोरी की एक वारदात सामने आई है. यहां चोर मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर गुरुद्वारे के अंदर पहुंचे. चोरों ने वहां रखे लोहे के भारी-भरकम गोलक को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोलक में जमा डेढ़ लाख कैश की चोरी की.

दरअसल, देर रात तक गुरुद्वारे में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादे की शहादत को लेकर कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के गुरुद्वारे से सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे. वहीं, गुरुद्वारे के सेवादार गुरुद्वारे के पिछले हिस्से में सो रहे थे. उन्हें चोरों की भनक नहीं लगी. सुबह जब गुरुद्वारे में लोग पहुंचे तब इस चोरी के बारे में पता चला. इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज भी देखा. अब इसी के आधार पर चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है. लेकिन चोरी की वारदात से गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ-साथ आसपास के रहने वाले लोग भी सकते में हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग की कमी के कारण यहां चोरी हुई है. सर्दी के मौसम में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है. ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं.

ये भी पढ़ें : प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका

इससे पहले ख्याला और राजौरी गार्डन थाना इलाके के आसपास के क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे और मंदिर में चोरी की आधा दर्जन वारदात हो चुकी है. हालांकि उन सभी वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया था. लेकिन अब देखना यह होगा कि गुरुद्वारे में चोरी करने वाले चोरों का पुलिस कब तक सुराग लगा पाती है.

गुरुद्वारा में चोरी

नई दिल्ली: दिल्ली के शिवाजी विहार स्थित गुरुद्वारा श्री सिंहसभा में चोरी की एक वारदात सामने आई है. यहां चोर मुख्य गेट पर लगे ताले को तोड़कर गुरुद्वारे के अंदर पहुंचे. चोरों ने वहां रखे लोहे के भारी-भरकम गोलक को तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. गोलक में जमा डेढ़ लाख कैश की चोरी की.

दरअसल, देर रात तक गुरुद्वारे में सिखों के दसवें गुरु, गुरु गोविंद सिंह के चार साहबजादे की शहादत को लेकर कार्यक्रम चल रहा था. कार्यक्रम के गुरुद्वारे से सभी लोग अपने-अपने घर चले गए थे. वहीं, गुरुद्वारे के सेवादार गुरुद्वारे के पिछले हिस्से में सो रहे थे. उन्हें चोरों की भनक नहीं लगी. सुबह जब गुरुद्वारे में लोग पहुंचे तब इस चोरी के बारे में पता चला. इस घटना के बारे में पुलिस को जानकारी दे दी गई है.

पुलिस ने मौके पर पहुंचकर छानबीन की और सीसीटीवी फुटेज भी देखा. अब इसी के आधार पर चोरों की तलाश में पुलिस जुटी है. लेकिन चोरी की वारदात से गुरुद्वारा प्रबंधन के साथ-साथ आसपास के रहने वाले लोग भी सकते में हैं. लोगों का कहना है कि पुलिस पेट्रोलिंग की कमी के कारण यहां चोरी हुई है. सर्दी के मौसम में पुलिस पेट्रोलिंग बढ़ाने की जरूरत है. ठंड के दिनों में चोरी की घटनाएं ज्यादा हो रही हैं.

ये भी पढ़ें : प्रीत विहार में जिम संचालक की गोली मारकर हत्या, आपसी रंजिश के चलते घटना को अंजाम देने की आशंका

इससे पहले ख्याला और राजौरी गार्डन थाना इलाके के आसपास के क्षेत्र में स्थित गुरुद्वारे और मंदिर में चोरी की आधा दर्जन वारदात हो चुकी है. हालांकि उन सभी वारदात को पुलिस ने सुलझा लिया था. लेकिन अब देखना यह होगा कि गुरुद्वारे में चोरी करने वाले चोरों का पुलिस कब तक सुराग लगा पाती है.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.