ETV Bharat / state

Delhi Crime: मोहन गार्डन में सुप्रीम कोर्ट कर्मी के घर चोरी, सीसीटीवी में कैद हुई घटना - Delhi Chori Viral Video

दिल्ली मोहन गार्डन में इस बार चोरों ने सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी के घर को अपना निशाना बनाया. जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में रखे ज्वेलरी के साथ 70 हजार रुपये लेकर फरार हो गए. पुलिस ने मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है.

मोहन गार्डन में सुप्रीम कोर्ट कर्मी के घर चोरी
मोहन गार्डन में सुप्रीम कोर्ट कर्मी के घर चोरी
author img

By

Published : Jun 28, 2023, 4:01 PM IST

मोहन गार्डन में सुप्रीम कोर्ट कर्मी के घर चोरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शायद चोरी की वारदात होना आम बात हो गई है. आए दिन किसी न किसी इलाके में चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाता है. अब ताजा मामला मोहन गार्डन इलाके से सामने आया है. यहां चोरों ने सुबह-सुबह सुप्रीम कोर्ट में काम करनेवाले कर्मचारी के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में रखे ज्वेलरी के साथ 70 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

दरअसल, चोरी की यह वारदात सोमवार तड़के 5:30 बजे के करीब सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी के घर में हुई. जब घर के लोग जन्मदिन की पार्टी से आकर सोए हुए थे. घर का दरवाजा खुला हुआ था. चोरी घर की पहली मंजिल पर हुआ. चोर गैलरी के रास्ते घर में दाखिल हुआ. घर में सो रहे लोगों को उसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

घर के लोगों का साफ तौर पर कहना है कि सुबह में जिस वक्त चोरी की वारदात हुई. उस वक्त तक घर के लोग उठ जाते हैं. लेकिन पता नहीं सुबह उनकी नींद क्यों नहीं खुली? या फिर वह इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं कि शायद चोर ने उन पर कोई स्प्रे कर दिया, जिससे उनकी नींद नहीं खुली.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: घरों में चोरी करने वाले कुख्यात को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा, लाखों का सामान बरामद

मोहन गार्डन थाना पुलिस ने फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि उसी रात मोहन गार्डन में ही पड़ोस के घर में भी चोरी की वारदात हुई. अब चोरी एक ही था या फिर कोई और इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: बुराड़ी में कार से आए चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा, वारदात CCTV में कैद

मोहन गार्डन में सुप्रीम कोर्ट कर्मी के घर चोरी

नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में शायद चोरी की वारदात होना आम बात हो गई है. आए दिन किसी न किसी इलाके में चोरों द्वारा वारदात को अंजाम दिया जाता है. अब ताजा मामला मोहन गार्डन इलाके से सामने आया है. यहां चोरों ने सुबह-सुबह सुप्रीम कोर्ट में काम करनेवाले कर्मचारी के घर पर चोरी की वारदात को अंजाम दिया. जानकारी के अनुसार चोरों ने घर में रखे ज्वेलरी के साथ 70 हजार रुपये कैश लेकर फरार हो गए.

दरअसल, चोरी की यह वारदात सोमवार तड़के 5:30 बजे के करीब सुप्रीम कोर्ट में कार्यरत कर्मचारी के घर में हुई. जब घर के लोग जन्मदिन की पार्टी से आकर सोए हुए थे. घर का दरवाजा खुला हुआ था. चोरी घर की पहली मंजिल पर हुआ. चोर गैलरी के रास्ते घर में दाखिल हुआ. घर में सो रहे लोगों को उसकी भनक तक नहीं लगी. हालांकि चोरों की यह करतूत सीसीटीवी में कैद हो गई.

घर के लोगों का साफ तौर पर कहना है कि सुबह में जिस वक्त चोरी की वारदात हुई. उस वक्त तक घर के लोग उठ जाते हैं. लेकिन पता नहीं सुबह उनकी नींद क्यों नहीं खुली? या फिर वह इस बात की आशंका जाहिर कर रहे हैं कि शायद चोर ने उन पर कोई स्प्रे कर दिया, जिससे उनकी नींद नहीं खुली.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: घरों में चोरी करने वाले कुख्यात को स्पेशल स्टाफ ने दबोचा, लाखों का सामान बरामद

मोहन गार्डन थाना पुलिस ने फिलहाल मामले में मुकदमा दर्ज कर लिया है और चोरों की तलाश में जुट गई है. साथ ही सीसीटीवी फुटेज के आधार पर चोरों का पता लगाया जा रहा है. बता दें कि उसी रात मोहन गार्डन में ही पड़ोस के घर में भी चोरी की वारदात हुई. अब चोरी एक ही था या फिर कोई और इस बात का पता नहीं चल पाया है. पुलिस मामले की तफ्तीश में जुटी हुई है.

ये भी पढ़ें: Delhi Crime: बुराड़ी में कार से आए चोर लॉक तोड़कर उड़ा ले गए ब्रेजा, वारदात CCTV में कैद

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.