नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में एक तरफ जहां गणतंत्र दिवस को लेकर सुरक्षा व्यवस्था पुख्ता की गई है. दिल्ली पुलिस हाई अलर्ट पर है तो वहीं दूसरी ओर बावजूद इसके अपराधियों के हौसले बुलंद है. चोरों के द्वारा लगातार राष्ट्रीय राजधानी में वारदात को अंजाम दिया जा रहा है. अब ऐसे में एक मामला मध्य जिला के टैंक रोड मार्केट का है, जहां चोरों ने एक दुकान से करीब 11 लाख का माल लेकर फरार हो गए. फिलहाल पुलिस के द्वारा मामला दर्ज कर आगे की कारवाई की जा रही है.
अपराधी कितने बेखौफ है आप इस बात से अंदाजा लगा सकते है कि पहले वह करीब 1:30 बजे के आसपास पहुंचे दुकान का ताला तोड़ा और गाड़ी के अंदर सामान भरकर चले गए. फिर दोबारा करीब 3:30 बजे के आस पास आए और बाकी का बचा हुआ माल चोरी कर कर ले गए. इस घटना से दुकानदारों में काफी रोष और दहशत का माहौल बना हुआ है. वही कुछ लोगों का कहना है कि उसके बाद फिर चोरी की घटना हुई है. वह कितने शातिर है की चोरी की इस वारदात को अंजाम देने के लिए चोरी की गाड़ी का इस्तेमाल किया. इस वारदात की पूरी घटना सीसीटीवी में कैद हो गई है. सीसीटीवी में देखकर आप खुद अंदाजा लगा सकते है. चोर पहले 1:30 बजे आए चोरी की गाड़ी के अंदर माल भरा और उसके बाद फिर दोबारा 2 घंटे के बाद आकर बाकी का माल लेकर फरार हो गए.
ये भी पढ़े: दिल्ली सरकार के सीसीटीवी का डीवीआर चुराने वाले गैंग का भंडाफोड़, तीन गिरफ्तार
दुकानदारों का आरोप है कि अगर पुलिस चाहती तो उन चोरों को पकड़ सकती थी, क्योंकि जब दोबारा यह घटना हुई तो उसके महज 10 सेकंड में गार्ड पहुंच गया और गार्ड के कुछ सेकंड बाद ही पुलिस पहुंच गई थी. लेकिन उन्होंने चोरों का पीछा करना मुनासिब नहीं समझा. पीड़ित दुकानदार का कहना है कि यहां पर जगह-जगह बैरिकेड लगे है लेकिन उसके बावजूद चोर आसानी से फरार हो जाते है. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है लेकिन यहां के दुकानदार पुलिस के कार्यशैली पर भी सवाल उठा रहे है.
ये भी पढ़े: गाजियाबाद: पत्नी के सिर पर हथौड़े से वार कर ली जान, आरोपी पति गिरफ्तार