नई दिल्ली: दिल्ली में चार दिसंबर को एमसीडी चुनाव होने हैं, जिसके लिए दिल्ली सरकार के स्कूलों के शिक्षकों की ड्यूटी लगाई गई है. लेकिन इससे शिक्षक संघ, लोकतांत्रिक अध्यपक मंच काफी नाराज है और लगातार सवाल उठा रहा है.
इतना ही नहीं उनका यह भी कहना है कि उन महिला शिक्षकों की भी ड्यूटी लगाई गई है जो मेटरनिटी लीव पर थी और जिन्हें 4 या 5 दिन पहले बच्चा हुआ है. उनकी भी छुट्टी रद्द कर ड्यूटी लगा दी गई है. इसके अलावा जो शिक्षक छुट्टी लेकर विदेश गए थे उनकी भी ड्यूटी इस चुनाव में लगा दी गई, जिसका कोई मतलब ही नहीं बनता.
इसके अलावा शिक्षकों और शिक्षक संघ का यह भी आरोप है कि जो वेस्ट दिल्ली में रहते हैं उनकी ड्यूटी यमुना पार लगा दी गई है और जो साउथ दिल्ली में रहते हैं, उनकी नॉर्थ दिल्ली में ड्यूटी लगी है. जिसको लेकर शिक्षक मानसिक रूप से बेहद परेशान हैं और ड्यूटी लगने के बाद से ही लगातार अलग-अलग माध्यम से चुनाव आयोग को इसकी जानकारी दे चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः गाजियाबादः पॉश इलाके में महिला का हाथ कटकर सड़क पर गिरा, दिल दहलाने वाला हादसा
इस मामले में शिक्षक संघ ने दिल्ली इलेक्शन कमिश्नर से बात करने की लिए तमाम कोशिश की मगर उन्हें इसके बावजूद उनसे समय नहीं मिल पाया. उनका कहना है कि शिक्षक ड्यूटी से परहेज नहीं कर रहे, लेकिन ड्यूटी लगाने के दौरान मानवीय पहलू को भी ध्यान में रखना बेहद जरूरी था. उनके अनुसार इससे चुनाव प्रक्रिया पर भी असर पड़ सकता है.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप