नई दिल्ली: आउटर दिल्ली के बक्करवाला इलाके में नजफगढ़ से नांगलोई जा रहे टाटा एस ने रोड किनारे खड़े डंपर को शनिवार को जोरदार टक्कर मार दी. इसके बाद टाटा एस गाड़ी पूरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई. गनीमत ये रही कि टाटा एस में सवार ड्राइवर और कंडक्टर बाल-बाल बच गए.
ड्राइवर को पड़ा था मिर्गी का दौरा
यह घटना बक्करवाला गांव में ओलंपिक विजेता सुशील पहलवान के घर के सामने हुई. गनीमत यही रही की जिस वक्त ये टक्कर हुई, उस वक्त लोग अपने घरों में थे. वहीं दुर्घटना के बाद लोग घरों से बाहर निकले जिसके बाद सड़क पर ट्रैफिक जाम का माहौल बन गया. लोगों ने ड्राइवर को सड़क किनारे बैठाया. ड्राइवर ने बताया कि उसे अचानक मिर्गी का दौरा पड़ गया था, जिसकी वजह से यह घटना घटित हुई
पुलिस ने शुरू की जांच
हालांकि दुर्घटना के बाद मामले की सूचना पुलिस को भी दी गई. मामूली रूप से घायल ड्राइवर और कंडक्टर को पास के हॉस्पिटल में भर्ती कराया गया जहां उनका ट्रीटमेंट चल रहा है. वहीं कुछ लोगों ने बताया कि ड्राइवर ने शराब पी रखी थी, जिसकी वजह से दुर्घटना हुई. फिलहाल पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है और मामले की जांच कर रही है.