नई दिल्ली: राजधानी दिल्ली में सड़क पार करने के लिए जगह-जगह पर सब-वे बनाए गए हैं. मगर, वेस्ट दिल्ली के कुछ सब-वे को देखने के बाद ऐसा नहीं लगता. उनकी हालत खराब होने की वजह से लोग इसका इस्तेमाल नहीं कर पाते. ट्रैफिक के बीच लोग सड़क पार करते हैं. ऐसा ही हाल राजा गार्डन के सब-वे का है.
दरअसल, राजा गार्डन के सब-वे पर कई महीनों से ताला लगा हुआ है. इसके कारण लोगों को गाड़ियों के खतरों के बीच सड़क को पार करना पड़ता है. जानकारी के अनुसार लॉकडाउन के बाद से यह खोला नहीं गया. हालांकि, उससे पहले खुला हुआ था, लेकिन अब इस पर ताला लगे होने के कारण लोगों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ता है.
लोगों का कहना है कि यह एजेंसियों की लापरवाही है. लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके सब-वे को लोगों की सुविधाओं के लिए बनवाया गया है, तो उसे खोलना भी चाहिए. सड़क पार करने में लोगों को एक्सीडेंट का खतरा तो रहता ही है. साथ में और तो और महिलाओं को भी काफी परेशानी होती है, लेकिन किसी का ध्यान इस तरफ नहीं है.