नई दिल्ली: बाहरी दिल्ली के टिकरी बॉर्डर पर 26 नवंबर से किसानों का विरोध चालू है. किसानों के आंदोलन को 2 दिन बाद 26 मई को पूरे 6 महीने हो जाएंगे. इसको लेकर के किसानों ने अभी से सरगर्मी तेज कर दी है, जो टेंट, तेज हवा और बारिश में खराब हो गए थे, उसको ठीक कर दिया गया है.
दोबारा से यहां पर किसान उसी जोश के साथ एक बार फिर 26 मई को बड़े तरीके से विरोध प्रदर्शन करने की तैयारी में नजर आ रहे हैं.
ये भी पढ़ें:-राकेश टिकैत का आह्वान, 'जिंदा है तो दिल्ली आ जा'
ये भी पढ़ें:-संयुक्त किसान मोर्चा के विरोध प्रदर्शन को 12 दलों का समर्थन
इसी के मद्देनजर टिकरी बॉर्डर पर बड़ा सा टेंट लगा हुआ है. जिसमें नीचे चादर बिछी हुई है, किसान आराम से बैठे हुए हैं. सामने स्टेज लगा हुआ है, जिस पर किसान नेता भाषण दे रहे हैं. साथ ही कृषि कानूनों का विरोध भी कर रहे हैं.