नई दिल्ली: गुरुवार शाम वेस्ट दिल्ली के हरि नगर इलाके में तेज रफ्तार का कहर देखने को मिला है. यहां तेज रफ्तार से आ रही एक डीटीसी बस ने साइकिल और रिक्शा सवार को टक्कर मार दी. इस हादसे में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए.
गुरुवार शाम हरि नगर डिपो के पास तेज रफ्तार के कारण एक हादसा हुआ. इसमें 2 लोगों को गंभीर चोट आई. तेज गति से आ रही डीटीसी बस ने रिक्शा और साइकिल सवार को टक्कर मारने के बाद साइकिल सवार डीटीसी बस के टायर के बीच बुरी तरह से फंस गया. उसके शरीर का ऊपरी हिस्सा बाहर था जबकि दोनों पैर टायर के बीच फंस गए.
ये भी पढ़ें- नम हो जाएंगी आंखें : कोरोना से पिता की मौत, बेटी ने कब्र पर जाकर मनाया जन्मदिन
हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई. मौके पर पहुंची पुलिस ने क्रेन को बुलवाया और उसके बाद बस को हटाकर घायलों को निकालकर एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया गया. जानकारी के अनुसार एक व्यक्ति की तो पैर काटने की नौबत आई जबकि दूसरे को भी गंभीर चोट आई. फिलहाल दोनों का इलाज अस्पताल में चल रहा है.
ये भी पढ़ें- #justiceForSabiya: संगम विहार की निर्भया के लिए निकाला गया कैंडल मार्च
डीटीसी की लो फ्लोर बस की तेज रफ्तार के कारण यह हादसा हुआ. डीटीसी बस हरि नगर से जनकपुरी की ओर जा रही थी. तभी साइकिल सवार और रिक्शा चालक को जोरदार टक्कर मारी. ड्राइवर को हिरासत में लेकर पुलिस पूछताछ कर रही है.